Roorkee News: ट्रेन में सफर कर रहे यात्री की चेन चोरी

हरिद्वार जाने वाली दून एक्सप्रेस ट्रेन में एक यात्री से सोने की चेन चोरी होने का मामला सामने आया है। घटना उस समय हुई जब ट्रेन हरदोई रेलवे स्टेशन पर रुकी थी। पीड़ित यात्री की शिकायत पर जीआरपी ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र निवासी कामेश्वर सिंह 13 सितंबर को हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस में सासाराम (बिहार) से हरिद्वार के लिए यात्रा कर रहे थे। सफर के दौरान जब ट्रेन हरदोई स्टेशन पर पहुंची, तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके गले में पहनी सोने की चेन चोरी कर ली।
हरिद्वार पहुंचने पर कामेश्वर सिंह ने जीआरपी थाने में इसकी लिखित तहरीर दी, जिसके आधार पर हरिद्वार जीआरपी ने जीरो एफआईआर दर्ज कर मामला लक्सर जीआरपी को स्थानांतरित कर दिया। अब लक्सर जीआरपी अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है।
रेल यात्रियों के कीमती सामान की सुरक्षा को लेकर यह घटना एक बार फिर जीआरपी और रेलवे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है।
