US: अमेरिका में भारतीय छात्रा की खांसी और सीने में दर्द के बाद मौत; पढ़ाई के बाद नौकरी तलाश रही थी युवती


‘केवल खेती पर निर्भर है राजी का परिवार’
चैतन्य ने बताया, ‘राजी बहुत होनहार और उम्मीदों से भरी हुई लड़की थी। उसका सपना था कि वह नौकरी करके अपने माता-पिता की खेती में मदद करे।’ राजी के परिवार की आजीविका केवल खेती और पशुओं पर निर्भर है। वे आंध्र प्रदेश के बापटल जिले के करमचेडु गांव के रहने वाले हैं। परिवार के अनुसार, राजी को दो-तीन दिनों से खांसी और सीने में दर्द था। 7 नवंबर की सुबह जब उनकी अलार्म की आवाज आई, तो वो नहीं जागीं। जांच में पता चला कि उनकी मृत्यु हो चुकी थी।
मौत के सही कारण का पता लगाने के लिए जांच जारी
गोफंडमी अभियान में कहा गया है कि परिवार इस अकल्पनीय दुख से जूझ रहा है और सभी से सहायता की अपील की गई है। अब तक चल रहे इस अभियान के जरिए 1,25,000 अमेरिकी डॉलर (करीब 1 करोड़ रुपये) जुटाने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे उनके अंतिम संस्कार, शिक्षा ऋण और परिवार की आर्थिक मदद की जा सके। वहीं, अमेरिकी अधिकारियों ने शव का चिकित्सकीय परीक्षण शुरू कर दिया है, ताकि मौत के सही कारण का पता लगाया जा सके।
8006478914,8882338317
WhatsApp us