पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि उन्हें मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान अभी तक कोई फॉर्म नहीं मिला है। निर्वाचन आयोग के किसी भी अधिकारी की तरफ से व्यक्तिगत रूप से कोई गणना फॉर्म नहीं मिलने की बात कहते हुए उन्होंने मीडिया रिपोर्ट्स को सिरे से खारिज कर दिया। तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने ऐसी तमाम खबरों को ‘पूरी तरह से झूठा, भ्रामक और जानबूझकर गलत सूचना फैलाने का प्रयास’ करार दिया। खबरों में कहा गया था कि बुधवार को सीएम ममता ने अपने आवास पर व्यक्तिगत रूप से फॉर्म स्वीकार किए थे।