West Bengal SIR Row: ‘BLO ने व्यक्तिगत रूप से नहीं पहुंचाए फॉर्म’; सीएम ममता बनर्जी ने रिपोर्ट्स का खंडन किया

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर विवाद का सिलसिला जारी है। फॉर्म वितरण की शुरुआत होने के बाद एक रिपोर्ट आई कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बीएलओ ने व्यक्तिगत रूप से जाकर फॉर्म मुहैया कराए। हालांकि, अब सीएम ममता ने इन मीडिया रिपोर्ट्स का खंडन किया है। जानिए पूरा मामला

West Bengal Sir Row BLO did not personally delivered forms CM Mamata Banerjee on media reports hindi news
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि उन्हें मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान अभी तक कोई फॉर्म नहीं मिला है। निर्वाचन आयोग के किसी भी अधिकारी की तरफ से व्यक्तिगत रूप से कोई गणना फॉर्म नहीं मिलने की बात कहते हुए उन्होंने मीडिया रिपोर्ट्स को सिरे से खारिज कर दिया। तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने ऐसी तमाम खबरों को ‘पूरी तरह से झूठा, भ्रामक और जानबूझकर गलत सूचना फैलाने का प्रयास’ करार दिया। खबरों में कहा गया था कि बुधवार को सीएम ममता ने अपने आवास पर व्यक्तिगत रूप से फॉर्म स्वीकार किए थे।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914