Planet News India

Latest News in Hindi

MP News: खितौला बैंक डकैती का एक और आरोपी बिहार से गिरफ्तार, अब तक 12 बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे

MP News: खितौला बैंक डकैती का एक और आरोपी बिहार से गिरफ्तार, अब तक 12 बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे
MP News: खितौला बैंक डकैती का एक और आरोपी बिहार से गिरफ्तार, अब तक 12 बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे

जबलपुर। खितौला बैंक डकैती मामले में पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। क्राइम ब्रांच की टीम ने बिहार से एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस तरह अब तक इस हाई-प्रोफाइल केस में कुल 12 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं। इनमें से 6 आरोपी बिहार, 5 स्थानीय और 1 आरोपी दमोह का रहने वाला है।MP News: खितौला बैंक डकैती का एक और आरोपी बिहार से गिरफ्तार, अब तक 12 बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे

डकैतों ने बैंक से 15 किलो सोना और 5 लाख रुपए लूटे थे, जिनमें से पुलिस अब तक 3 किलो 400 ग्राम सोना ही बरामद कर पाई है।

एएसपी जितेंद्र सिंह के अनुसार, 11 अगस्त की सुबह 8:50 बजे खितौला स्थित इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक में हेलमेट पहने तीन बदमाशों ने पिस्टल की नोक पर मात्र 20 मिनट में डकैती को अंजाम दिया था। बैंक से लूटे गए सोने और नकदी को आरोपी अपने साथियों की मदद से बाइक पर लेकर फरार हो गए थे।

जांच में पता चला कि पाटन निवासी रईस सिंह लोधी पहले से रायगढ़ जेल में नशे के कारोबार के केस में बंद था, वहीं उसकी मुलाकात बिहार गैंग से हुई। जेल में ही पूरी डकैती की साजिश रची गई थी। गैंग का मास्टरमाइंड राजेश दास उर्फ आकाश दास (38) 18 जून को जमानत पर रिहा हुआ था।

इसके बाद वही अपने चार साथियों के साथ जबलपुर पहुंचा और बैंक डकैती की योजना को अंजाम दिया। पुलिस अब तक मास्टरमाइंड समेत 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिनमें प्रमुख नाम हैं —

  • रईस सिंह लोधी, हेमराज, सोनू वर्मन, विकास चक्रवर्ती (दमोह)

  • राजेश दास उर्फ आकाश दास, इंद्रजीत दास उर्फ सागर दास (गया, बिहार)

  • जहांगीर आलम अंसारी, गोलू उर्फ रविकांत पासवान, उमेश पासवान,

  • हरिओम ज्वेलर्स के संचालक हरि प्रसाद सोनी (सोना खरीदने वाला)

  • बबलू उर्फ बाबू सिंह लोधी (सागर देवरी से गिरफ्तार)

  • बच्चू सिंह उर्फ पासवान (बिहार से गिरफ्तार)

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अपने हिस्से का 1 किलो सोना फरार साथी को बेचने के लिए दिया था। फिलहाल आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *