Fatehpur: तीन ट्रक चालकों से लूट का मामला, तीन लुटेरे मुठभेड़ में गिरफ्तार, एक को लगी गोली…ये सामान बरामद
        
फतेहपुर (उत्तर प्रदेश):
चौडगरा कस्बे में ट्रक चालकों से हुई लूटपाट के मामले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि दो अन्य को घेराबंदी कर पकड़ा गया।
🔫 मुठभेड़ में घायल हुआ विवेक यादव
जानकारी के मुताबिक, यह मुठभेड़ कल्यानपुर थाना क्षेत्र के दूधी कागार इलाके में हुई। पुलिस ने मौके से गुनीर गांव निवासी विवेक यादव, राजन यादव और पाली खेड़ा गांव के शिवम यादव को गिरफ्तार किया है।
मुठभेड़ के दौरान विवेक यादव को पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
💰 लूट का माल और हथियार बरामद
पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन तमंचे, कारतूस और ₹10,400 की लूटी गई नकदी बरामद की है।
तीनों आरोपियों ने गुरुवार को तीन ट्रक चालकों से लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
👮 पुलिस की सक्रियता से अपराधियों पर लगाम
एसपी फतेहपुर ने बताया कि आरोपियों पर कई आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं। जिले में चलाए जा रहे अभियान के तहत यह बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर उनके अन्य साथियों की तलाश में जुटी है।
