जलालाबाद। शाहजहांपुर हाईवे पर सोमवार देर रात हुए सड़क हादसे ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। ककरहा गांव के पास गड्ढा बचाने की कोशिश में कार खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में मोहल्ला प्रतापनगर निवासी 45 वर्षीय प्रगति सक्सेना की मौत हो गई, जबकि उनके पति नवीन सक्सेना घायल हो गए। कार की पिछली सीट पर बैठे बेटे माधव की जान बाल-बाल बच गई।
जानकारी के मुताबिक, प्रगति अपने पति और बेटे के साथ शाहजहांपुर सास का हालचाल लेने गई थीं। देर रात करीब सवा बजे लौटते समय अचानक हाईवे पर गड्ढा दिखाई दिया। कार मोड़ने की कोशिश में वह खड़े ट्रक से टकरा गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकाल अस्पताल भेजा। इलाज के दौरान मंगलवार सुबह प्रगति ने दम तोड़ दिया।
प्रगति सक्सेना सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में शिक्षिका थीं। हादसे की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। स्टाफ और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में शोक संवेदना जताने पहुंचे। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराए बिना अंतिम संस्कार कर दिया।
हाईवे की खस्ताहाल स्थिति बनी हादसों की वजह
शाहजहांपुर हाईवे की हालत लंबे समय से खराब बनी हुई है। मानसून की बारिश के बाद सड़क जगह-जगह गड्ढों से भर गई है। फोरलेन का काम अधूरा पड़ा है और चौड़ीकरण के दौरान खोदे गए हिस्से जस के तस छोड़ दिए गए हैं। भारी यातायात दबाव के बीच आए दिन हादसे हो रहे हैं।