गुरुग्राम। आर्मी अधिकारी बनकर जालसाजों ने मानेसर के डेयरी संचालक को वीडियो कॉल पर फंसा कर 7.15 लाख रुपये की साइबर ठगी कर ली। धोखेबाजों ने दूध, पनीर और दही सप्लाई का बड़ा ऑर्डर देने का झांसा देकर यूनिट की जानकारी भरवाई और पीड़ित के खाते से रकम साफ कर दी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना मानेसर में मामला दर्ज किया है।

पथरेड़ी गांव निवासी पृथ्वी सिंह, जो हरियाणा डेयरी नाम से दूध सप्लाई का काम करते हैं, ने बताया कि 11 अगस्त को उन्हें एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को आर्मी अधिकारी सतीश कुमार बताया और 40 किलो दूध, 5 किलो पनीर व 10 किलो दही का चार महीने तक रोजाना सप्लाई का ऑर्डर दिया। लोकेशन एमिटी मिलिट्री स्कूल, मानेसर के पास की भेजी गई।
12 अगस्त को पृथ्वी सिंह सप्लाई लेकर पहुंचे तो कॉल करने वाले ने कहा कि बड़े साहब वीडियो कॉल करेंगे। थोड़ी देर बाद वर्दी पहने शख्स ने वीडियो कॉल कर एडवांस भुगतान के बहाने फोन-पे पर यूनिट की जानकारी डालने को कहा। जानकारी डालते ही कॉल कट गई और 9:11 बजे से 9:48 बजे के बीच उनके खाते से 9 ट्रांजेक्शन में कुल 7.15 लाख रुपये डेबिट हो गए।
ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने जब एमिटी मिलिट्री स्कूल में जांच की तो पता चला कि वहां इस नाम का कोई अधिकारी नहीं है। दोनों जालसाजों ने कॉल के बाद नंबर भी बंद कर दिए। पीड़ित ने 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस अब तकनीकी जांच के जरिए आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।