फतेहपुर। जिले में महिलाओं और किशोरियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर देने वाली दो गंभीर घटनाएं सामने आई हैं। एक मामले में मेला देखने जा रही युवती से रास्ते में छेड़छाड़ कर दुष्कर्म की कोशिश की गई, वहीं दूसरी घटना में एक किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। दोनों मामलों में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मेला जाते समय युवती पर हमला
किशनपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने पुलिस को बताया कि 8 सितंबर की शाम वह पड़ोसी गांव में मेला देखने जा रही थी। रास्ते में गांव का ही दारा सिंह उर्फ श्रीराम पीछे से आकर उसे पकड़ लिया और अश्लील हरकत करने लगा। आरोपी युवती को जबरन जंगल की ओर घसीटकर ले जाने लगा। पीड़िता के विरोध करने पर उसने उसे घूंसे मारे और गाली-गलौज की। शोर मचने पर आरोपी भाग गया। पीड़िता ने घर पहुंचकर परिजनों को पूरी बात बताई। शुक्रवार को पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
दुकान से गायब हुई किशोरी
वहीं हुसैनगंज थाना क्षेत्र की एक किशोरी मंगलवार से लापता है। किशोरी की मां ने पुलिस को बताया कि उसकी कस्मेटिक की दुकान है। बुधवार को बेटी दुकान खोलने गई थी लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजनों ने खोजबीन की तो पता चला कि बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के छीछा गांव निवासी देवेंद्र उसे बहला-फुसलाकर ले गया है। इस पर पुलिस ने देवेंद्र के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है।