Cocktail 2: शाहिद कपूर ने शुरू की ‘कॉकटेल 2’ की शूटिंग, पोस्ट साझा कर दी जानकारी; कृति-रश्मिका भी आएंगी नजर


सार
Shahid Kapoor Starts Shooting For Cocktail 2: एक्टर शाहिद कपूर ने फिल्म ‘कॉकटेल 2’ की शूटिंग शुरू कर दी है। शाहिद ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करके खुद इसकी जानकारी दी है।

विस्तार
साल 2012 में आई फिल्म ‘कॉकटेल’ ने अपनी कहानी, म्यूजिक और स्टारकास्ट से दर्शकों का दिल जीता था। अब निर्देशक होमी अदजानिया इसका सीक्वल लेकर लौट रहे हैं, जिसमें इस बार नजर आएंगे शाहिद कपूर, कृति सेनन और रश्मिका मंदाना। ‘कॉकटेल 2’ को लेकर जब से अपडेट आया है तब से ही इन सितारों के फैंस काफी एक्साइटेड हैं।
[