सीकर। फतेहपुर इलाके में गैंगस्टरों की धमकियों ने एक बार फिर दहशत का माहौल बना दिया है। यहां एक कारोबारी को विदेश से आए कॉल पर गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम पर 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई। रकम न देने पर कारोबारी और उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दी गई। मामले की शिकायत पर पुलिस ने गैंगस्टर और उसके साथी हिस्ट्रीशीटर राहुल रिणाउ के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कारोबारी और बेटे को मिली जान से मारने की धमकी
फतेहपुर निवासी कारोबारी बाबूलाल जाट ने रिपोर्ट में बताया कि 10 सितंबर की शाम करीब 6:30 बजे उनके पास विदेशी नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को राहुल रिणाउ बताया और कहा कि रोहित गोदारा ने आदेश दिया है कि बाबूलाल से 2 करोड़ रुपये वसूले जाएं। रकम न देने पर उन्हें और उनके बेटे मोहित को उठा लेने और जान से मार देने की धमकी दी गई।
इसके बाद बाबूलाल के बेटे मोहित के व्हाट्सएप पर भी धमकी भरे ऑडियो मैसेज आए। देर रात बाबूलाल के मोबाइल पर दोबारा मैसेज भेजे गए जिनमें चेतावनी दी गई कि फिरौती न देने पर गंभीर अंजाम भुगतना पड़ेगा।
हिस्ट्रीशीटर राहुल निकला मास्टरमाइंड
जांच में सामने आया कि धमकी देने वाला हिस्ट्रीशीटर राहुल रिणाउ है, जो फतेहपुर का ही रहने वाला है। वह हत्या के एक मामले में बीकानेर जेल में बंद था लेकिन पैरोल पर बाहर आने के बाद फरार हो गया। फर्जी पासपोर्ट बनवाकर विदेश चला गया और वहीं से गैंगस्टर रोहित गोदारा के इशारे पर सक्रिय है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, बढ़ाई सतर्कता
धमकी की शिकायत पर पुलिस ने गैंगस्टर रोहित गोदारा और हिस्ट्रीशीटर राहुल दोनों पर नामजद मामला दर्ज किया है। साइबर टीम कॉल और मैसेज की लोकेशन और सोर्स का पता लगाने में जुटी है।
दिनदहाड़े इस तरह की धमकियों से कारोबारी परिवार सहमे हुए हैं। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले को गंभीरता से लिया गया है और आरोपियों तक जल्द पहुंचकर उन्हें कानून के शिकंजे में लाया जाएगा।