Cocktail 2: शाहिद कपूर ने शुरू की ‘कॉकटेल 2’ की शूटिंग, पोस्ट साझा कर दी जानकारी; कृति-रश्मिका भी आएंगी नजर

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

सार

Shahid Kapoor Starts Shooting For Cocktail 2: एक्टर शाहिद कपूर ने फिल्म ‘कॉकटेल 2’ की शूटिंग शुरू कर दी है। शाहिद ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करके खुद इसकी जानकारी दी है।

shahid kapoor kriti sanon rashmika mandanna cocktail 2 shooting release 2026

विस्तार

साल 2012 में आई फिल्म ‘कॉकटेल’ ने अपनी कहानी, म्यूजिक और स्टारकास्ट से दर्शकों का दिल जीता था। अब निर्देशक होमी अदजानिया इसका सीक्वल लेकर लौट रहे हैं, जिसमें इस बार नजर आएंगे शाहिद कपूर, कृति सेनन और रश्मिका मंदाना। ‘कॉकटेल 2’ को लेकर जब से अपडेट आया है तब से ही इन सितारों के फैंस काफी एक्साइटेड हैं।

शाहिद कपूर का नया अंदाज
शाहिद कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- नई शुरुआत!! कॉकटेल 2। इस एक पोस्ट ने फिल्म को लेकर फैन्स में हलचल मचा दी है। शाहिद ने इशारों-इशारों में बता दिया है कि फिल्म की शूटिंग अब शुरू हो चुकी है।

कृति सेनन और रश्मिका मंदाना की एंट्री
फिल्म में कृति सेनन और रश्मिका मंदाना भी नजर आने वाली हैं। कृति सेनन इससे पहले भी शाहिद के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं। फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में दोनों के काम को पसंद किया गया था। वहीं, रश्मिका मंदाना अपनी ताजगी और चार्म से दक्षिण भारत के साथ-साथ हिंदी दर्शकों के बीच भी लोकप्रियता हासिल कर चुकी हैं। तीनों कलाकारों का एक साथ आना फैन्स के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है।

यूरोप और भारत में होगी शूटिंग
फिल्म की शूटिंग भारत के अलग-अलग हिस्सों और यूरोप के खूबसूरत लोकेशन्स पर की जाएगी। माना जा रहा है कि ‘कॉकटेल’ केवल कहानी और किरदारों की वजह से ही नहीं, बल्कि अपने शानदार बैकग्राउंड और विजुअल ट्रीटमेंट से भी सभी को हैरान कर सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म का शेड्यूल जनवरी 2026 तक पूरा कर लिया जाएगा।

होमी अदजानिया ही करेंगे डायरेक्ट
हाल ही में निर्देशक होमी अदजानिया की पत्नी और सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट अनैता श्रॉफ अदजानिया ने सोशल मीडिया पर फिल्म की स्क्रिप्ट की एक झलक साझा की थी, जिसमें वर्क इन प्रोसेस हैशटैग लिखा था। इसके बाद से ही लोगों को इस फिल्म की शुरुआत का अंदाजा हो गया था।

सितारों का वर्क फ्रंट
शाहिद कपूर पिछली बार देवा में नजर आए थे और जल्द ही तृप्ति डिमरी के साथ विशाल भारद्वाज की फिल्म अर्जुन उस्तारा में दिखाई देंगे। कृति सेनन फिलहाल आनंद एल राय की तेरे इश्क में पर काम कर रही हैं, जिसमें उनके अपोजिट धनुष होंगे। वहीं, रश्मिका मंदाना हाल ही में आयुष्मान खुराना के साथ थामा की शूटिंग पूरी करने के बाद अब कॉकटेल में व्यस्त हैं।

[

PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई