छिंदवाड़ा के चंदनगांव में गुरुवार को जमीनी विवाद ने खतरनाक रूप ले लिया। आरोप है कि विवाद के दौरान एक युवक ने अपनी ही रिश्तेदार महिला पर कार चढ़ा दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

टीआई आशीष धुर्वे ने बताया कि चंदनगांव में जमीन को लेकर परिजनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है, जो वर्तमान में एसडीएम कोर्ट में भी विचाराधीन है। गुरुवार को इसी मुद्दे पर कहासुनी बढ़ते-बढ़ते मारपीट तक पहुंच गई। इसी बीच अल्का चौबितकर के दामाद हिमांशु मानकर ने तेज रफ्तार कार से मीरा चौबितकर को टक्कर मार दी। टक्कर से महिला जमीन पर गिर गई और उसके पैर में गंभीर चोटें आईं।
वीडियो फुटेज और गवाहों के आधार पर पुलिस ने आरोपी हिमांशु मानकर को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ हत्या के प्रयास (IPC 307) का मामला दर्ज किया है। आरोपी की कार भी जब्त कर थाने में खड़ी करा दी गई है।
घटना के बाद दोनों पक्ष अपनी-अपनी शिकायत लेकर कोतवाली थाने पहुंचे, जहां करीब आधे घंटे तक जोरदार हंगामा मचता रहा। बाद में पुलिस ने समझाइश देकर स्थिति को शांत कराया।