Seoni News: चलते ट्रक में अचानक आग, ड्राइवर और खलासी ने कूदकर बचाई जान, सड़क पर लगा लंबा जाम

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

सिवनी जिले के बरघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत बेहरई गांव के पास गुरुवार देर रात बड़ा हादसा टल गया। सिवनी से बालाघाट की ओर जा रहा एक ट्रक अचानक आग की चपेट में आ गया। हादसा रात करीब 11 बजे हुआ। गनीमत रही कि समय रहते चालक और खलासी ट्रक से कूद गए और उनकी जान बच गई।सिवनी में नेशनल हाईवे पर अचानक जलने लगा ट्रक, ड्राइवर और हेल्पर ने कूदकर  बचाई जान - Truck Catches Fire on National Highway in Seoni Driver and  Helper Escape

आग लगने के कारण सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पहले ट्रक से धुआं उठता दिखा और कुछ ही देर में इंजन से आग भड़क गई। देखते-देखते पूरा ट्रक लपटों में घिर गया।

सूचना पर पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची और करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था। प्राथमिक जांच में इंजन शॉर्ट-सर्किट या तकनीकी खराबी को आग लगने की संभावित वजह माना जा रहा है।

आगजनी के कारण काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही, जिसे ट्रक हटाने के बाद सामान्य कराया गया। बरघाट थाना प्रभारी ने बताया कि चालक और खलासी सुरक्षित हैं तथा उनसे पूछताछ कर घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj