Chittorgarh News: रद्दी की आड़ में हो रही थी तस्करी, एक करोड़ रुपये मूल्य का डोडा चूरा जब्त, एक गिरफ्तार

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

चित्तौड़गढ़ नारकोटिक्स विभाग ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रक में रद्दी की आड़ में छिपाकर ले जाया जा रहा 20 क्विंटल से अधिक डोडा चूरा जब्त किया है। पकड़े गए मादक पदार्थ की अनुमानित बाजार कीमत करीब 1 करोड़ रुपए बताई जा रही है। कार्रवाई में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिससे पूछताछ जारी है।Chittorgarh News: Narcotics Team Seizes 20 Quintal Dodha Chura Worth ₹1  Crore Hidden In Scrap, One Arrested - Chittorgarh News - Chittorgarh News: रद्दी की आड़ में हो रही थी तस्करी, एक करोड़

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
उप नारकोटिक्स आयुक्त नरेश बुंदेल ने बताया कि केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) चित्तौड़गढ़ सेल को गुप्त सूचना मिली थी कि कोटा-चित्तौड़गढ़ मार्ग पर ट्रक के जरिए मादक पदार्थ की खेप लाई जा रही है। इसके बाद टीम ने संदिग्ध ट्रक की निगरानी शुरू की और अरोली टोल प्लाजा पर उसे रोककर तलाशी ली।

प्रारंभिक पूछताछ में चालक ने स्वीकार किया कि उसने रद्दी कागजों के बोरों के नीचे अवैध डोडा चूरा छिपा रखा है। तलाशी के दौरान 2051.370 किलो डोडा चूरा बरामद हुआ, जिसे ट्रक सहित जब्त कर लिया गया। आरोपी को एनडीपीएस अधिनियम 1985 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।

लगातार हो रही कार्रवाइयाँ
नारकोटिक्स विभाग ने दो दिन पहले भी बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली में छिपाकर ले जाया जा रहा 88 किलो डोडा चूरा जब्त किया था। अधिकारियों का कहना है कि विभाग मादक पदार्थ तस्करों पर कड़ी निगरानी रखे हुए है।

जनसहयोग का आह्वान
नारकोटिक्स विभाग ने अपील की है कि मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़ी किसी भी जानकारी तुरंत पुलिस को दी जाए। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम और पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj