बरेली जिले के आंवला क्षेत्र में मंगलवार देर रात पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दुष्कर्म के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को गोली लगने से घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मामला क्या है
बदायूं जनपद की एक महिला ने आंवला थाने में दो युवकों के खिलाफ दुष्कर्म की तहरीर दी थी। पीड़िता का आरोप है कि आंवला के मनौना गांव निवासी शानू अहमद ने इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर अपना नाम सनी बताया और झूठ बोलकर उसे अपने जाल में फंसा लिया।
मंगलवार को जब पीड़िता मनौना धाम घूमने आई, तो शानू अपने दोस्त आरिफ (निवासी मनौना) के साथ कार लेकर आया। महिला के मुताबिक, शानू उसे कार में बैठाकर बिसौली मार्ग पर ले गया और वहीं कार के अंदर दुष्कर्म किया।
पुलिस की कार्रवाई
पीड़िता की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी साउथ अंशिका वर्मा, सीओ आंवला और थाना प्रभारी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की।
मुठभेड़ में दबोचे गए आरोपी
सीओ नितिन कुमार ने बताया कि देर रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दोनों आरोपी कार के साथ रेवती मोड़ के पास मौजूद हैं और भागने की फिराक में हैं। पुलिस को देखते ही शानू और आरिफ ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में शानू के दोनों पैरों और आरिफ के दाहिने पैर में गोली लगी।
घायल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मौके से दो तमंचे, कारतूस, मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त कार बरामद की है।