
छछरौली। वन विभाग की टीम ने हिमाचल प्रदेश से खैर की लकड़ी लेकर आ रही पिकअप गाड़ी को पकड़ा है। विभाग ने यह कार्रवाई नगली गांव के पास की। इस दौरान तस्कर वन विभाग टीम के पहुंचने से पहले ही नगली गांव की गली में गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। वन विभाग की टीम ने पिकअप कब्जे में लेने के बाद हिमाचल प्रदेश के वन विभाग को सौंप दी।
छछरौली रेंज के अधिकारी बलजीत सिंह ने बताया कि हिमाचल प्रदेश वन विभाग की ओर से उन्हें सूचना मिली थी कि खैर से भरी पिकअप गाड़ी सीमा पर स्थित हिमाचल प्रदेश के गांव पलहोड़ी की ओर से हरियाणा में प्रवेश करेगी। यदि नाकाबंदी की जाए तो तस्करों को लकड़ी के साथ पकड़ा जा सकता है। सूचना के आधार पर हरियाणा हिमाचल प्रदेश सीमा पर पलहोड़ी गांव के पास विभाग की ओर से नाकाबंदी की गई। कुछ देर बाद उन्हें हिमाचल प्रदेश की ओर से एक पिकअप आती दिखाई दी। वन विभाग की टीम ने रोकने का प्रयास किया तो चालक ने गाड़ी नगली गांव की ओर मोड़ ली। छछरौली वन विभाग की टीम को पीछे आता देख तस्कर गांव नगली में खैर से भरी पिकअप गाड़ी को छोड़कर भाग गए। इसके बाद उन्होंने गाड़ी कब्जे में ले ली और हिमाचल प्रदेश वन विभाग को सौंप दी। उन्होंने बताया कि यह मामला हिमाचल प्रदेश वन विभाग का था, इसलिए पकड़ी हुई गाड़ी व लकड़ी हिमाचल प्रदेश वन विभाग को सौंप दी गई है। इसमें आगे की कार्रवाई हिमाचल प्रदेश विभाग करेगा।