Yamuna Nagar News: बुजुर्ग महिला के कान से झपटी सोने की बाली

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

The earring snatched from the ear of an elderly woman | बुजुर्ग महिला के  कान से छीना कुंडल: हाथरस में शहर के बीचोबीच घटना, महिला का कान फटा,  सीसीटीवी में कैद हुआ आरोपी - Hathras News | Dainik Bhaskar

यमुनानगर। थाना क्षेत्र छछरौली के दयालपुरी मंदिर के पास से दो बाइक सवार युवक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला से सोने की बाली छीनकर ले गए। महिला रविवार देर शाम बाजार से सामान लेकर लौट रही थी। सूचना पाकर पहुंची छछरौली पुलिस ने आरोपियों की तलाश की, पर उनका सुराग नहीं लगा। पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

छछरौली के दयालपुरी मंदिर के समीप रहने वाली 65 वर्षीय भूपेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रविवार शाम को वह गांव के पास ही बाजार में सामान लेने गई थी। सामान लेने के बाद घर लौटते समय दयालपुरी मंदिर के पास बाइक सवार दो युवकों ने उन्हें (महिला) रोक लिया। इनमें बाइक पर पीछे बैठे युवक ने झपटा मार उनके (महिला) कान से सोने की बाली निकाल ली। शोर मचाने पर आसपास के लोगों को आते देख दोनों युवक बाइक पर मौके से भाग गए। उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। जांच अधिकारी गुरमेज सिंह ने बताया कि शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच व आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।\