तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में शुक्रवार दोपहर गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। नवीन बस स्टैंड से आदिगुरु शंकराचार्य मूर्ति स्थल की ओर जा रही श्रद्धालुओं से भरी पिकअप अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में करीब 15 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि दर्जनों महिला, पुरुष और बच्चों को हल्की-फुल्की चोटें आईं।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पिकअप में 30 से 40 लोग सवार थे। वाहन नर्मदा नदी के हवाई घाट की ओर चढ़ाई उतर रहा था, तभी चालक का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी पलट गई। गनीमत रही कि वाहन खाई में नहीं गिरा, वरना हादसा और भी भयावह हो सकता था।
घटना की सूचना मिलते ही नर्मदा किनारे अंतिम संस्कार में जुटे लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत राहत-बचाव कार्य शुरू किया। तहसीलदार उदय मंडलोई, मंदिर ट्रस्ट के कर्मचारी और विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी महेश राठौर, नीरज वर्मा समेत सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मिलकर घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर रवि वर्मा ने सभी का प्राथमिक उपचार किया और गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं को तीन एंबुलेंस के जरिए खंडवा जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
फिलहाल घायलों का इलाज जारी है और पुलिस हादसे की जांच में जुटी है।