मैहर जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र के सुभाष चौक में बीती रात एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने मां ज्वेलर्स शोरूम का शटर और ताला तोड़कर करीब 30 लाख रुपये मूल्य के सोना-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। चोरी की खबर फैलते ही पूरे इलाके के व्यापारियों में दहशत का माहौल है।

कैसे दिया चोरी को अंजाम
जानकारी के अनुसार, देर रात चोरों ने सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम दिया। चेहरे ढके होने के कारण उनकी पहचान मुश्किल है। दुकान में घुसने के बाद उन्होंने अलमारी और गल्ले में रखे सोना-चांदी के गहनों को पार कर दिया। सुबह जब शोरूम संचालक दुकान पर पहुंचे तो टूटा हुआ ताला और बिखरी अलमारी देखकर उनके होश उड़ गए।
पुलिस और फॉरेंसिक टीम सक्रिय
घटना की सूचना मिलते ही अमरपाटन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए और सीसीटीवी फुटेज खंगालने का काम शुरू हुआ। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में लगे अन्य कैमरों को भी चेक करना शुरू कर दिया है। फिलहाल अज्ञात चोरों की तलाश तेज कर दी गई है।
व्यापारियों में आक्रोश और दहशत
इस बड़ी चोरी से व्यापारियों में नाराजगी और डर दोनों देखने को मिल रहे हैं। उनका कहना है कि लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने उनके भरोसे को तोड़ दिया है। व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से रात्रि गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सुभाष चौक जैसा व्यस्त इलाका भी सुरक्षित नहीं रहा, जिससे पुलिस की लापरवाही उजागर होती है। उनका आरोप है कि रात में पुलिस की गश्त नाम मात्र की होती है और चोर इसी का फायदा उठा रहे हैं।