यूपी टी-20 लीग: काशी रुद्रास के टीम मैनेजर को एक करोड़ का दिया ऑफर, मैच फिक्सिंग का बनाया दबाव, केस दर्ज

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

यूपी प्रीमियर टी-20 लीग में काशी रुद्रास के टीम मैनेजर पर मैच फिक्सिंग का दबाव बनाया गया। आरोपी युवक ने मैनेजर को एक करोड़ रुपये का ऑफर दिया।

UP T20 League: Kashi Rudras team manager offered Rs 1 crore, pressured for match fixing

यूपी प्रीमियर टी-20 लीग में काशी रुद्रास क्रिकेट टीम के मैनेजर अर्जुन चौहान ने एक शख्स पर एक करोड़ रुपये में मैच फिक्स कराने के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया है। इस मामले में लखनऊ में तैनात भ्रष्टाचार निरोधक प्रबंधक हरदयाल सिंह चंपावत ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में आरोपी इंस्टाग्राम यूजर के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

हरदयाल सिंह एंटी करप्शन यूनिट मध्य क्षेत्र जयपुर में क्षेत्रीय सत्यनिष्ठा प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। वह वर्तमान में लखनऊ में तैनात हैं। उनके अनुसार बीते 19 अगस्त की रात 11:12 बजे टीम मैनेजर अर्जुन ने उनसे संपर्क किया। अर्जुन ने बताया कि इंस्टाग्राम पर vipss_nakrani आईडी से उन्हें मेसेज आया था। मेसेज में यूजर ने टीम से प्रमोशन कराने की बात लिखी थी। आरोपी ने उन्हें कॉल करने भी कोशिश की थी। अर्जुन ने बीसीसीआई को भी इसकी जानकारी दी।

बीसीसीआई ने भी मामले में इनपुट जुटाए तो पता चला कि संदिग्ध यूजर ने अर्जुन से काफी बात की थी। आरोपी ने अर्जुन से उनका पद पूछा, फिर उन्हें एक करोड़ रुपये का लालच दिया। टीम मैनेजर ने पूछा कि रुपयों के बदले क्या काम करना है तो उसने मैच फिक्स करने की बात कही।

अमेरिकी डॉलर में भुगतान की कही बात
– इंस्टाग्राम यूजर ने कहा कि उसे एक ऐसे खिलाड़ी की जरूरत है, जो उसके निर्देशों पर खेले। उसने इसके बदले रकम का भुगतान ऑनलाइन अमेरिकी डॉलर में करने की बात भी कही।

आरोपी ने कहा कि मैच के दौरान वह या उसका कोई आदमी स्टेडियम में रहेगा। हरदयाल ने बताया कि आरोपी यूजर ने टीम मैनेजर से कहा कि एक करोड़ का भुगतान होने पर वह उसमें से 50 लाख खुद रख ले, मगर अर्जुन ने आरोपी का प्रस्ताव ठुकरा दिया।

आरोप है कि आरोपी अर्जुन का पीछा भी कर रहा है। यूपी प्रीमियर लीग 2025 के मैचों को फिक्स करने के लिए दबाव बना रहा है। हरदयाल सिंह ने जांच के बाद मामले की शिकायत पुलिस से की। इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी उपेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की विवेचना की जा रही है। टीम मैनेजर का बयान भी दर्ज किया जाएगा। विवेचना में जो भी साक्ष्य सामने आएंगे उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

सबसे ज्यादा पड़ गई