Rohtak News: सड़क हादसे में घायल सोनीपत के युवक की उपचार के दौरान मौत

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

Sonipat Haryana 4 killed with three women 6 injured in road accident pickup  Bolero hit tractor ANN | Road Accident: सोनीपत में बोलेरो के ट्रैक्टर में  टक्कर मारने से दर्दनाक सड़क हादसा,

रोहतक। सोनीपत जिले के रोहणा निवासी स्कूटी सवार दो युवकों को 22 अगस्त को कार ने टक्कर मार दी थी। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। राहगीरों की मदद से घायलों को उपचार के लिए पीजीआई में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान रमन की मौत हो गई।

सोनीपत जिले के रोहणा निवासी दिपांशु ने सांपला थाने में दर्ज कराई एफआईआर में कहा कि 22 अगस्त को वह और उसका दोस्त रमन स्कूटी पर सवार होकर गांव भैसरू किसी काम से जा रहे थे। जब वह जम्मू-कटरा हाईवे के पास पहुंचे तो एक कार ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी थी। युवक दोस्त की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपी कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।

सबसे ज्यादा पड़ गई