Asia Cup Hockey : राजगीर बना रणक्षेत्र, भारत के साथ दिग्गज देशों का होगा मुकाबला; जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

Asia Cup Hockey 2025 : राजगीर में एशियाई हॉकी का मैच खेला जा रहा है। एशिया कप हॉकी 2025 के सुपर 4 चरण में भारत, मलेशिया, चीन और दक्षिण कोरिया जैसी चार शीर्ष टीमें आमने-सामने होंगी। ऐसे में एक्सपर्ट हर बारीकी को बता रहे हैं।

विस्तार

राजगीर की पवित्र भूमि अब एशियाई हॉकी का रणक्षेत्र बन चुकी है। यहाँ सिर्फ गोल नहीं होंगे, बल्कि जुनून, रणनीति और राष्ट्रीय गौरव की टक्कर होगी। एशिया कप हॉकी 2025 के सुपर 4 चरण में भारत, मलेशिया, चीन और दक्षिण कोरिया जैसी चार शीर्ष टीमें आमने-सामने होंगी। पूल चरण में इन टीमों ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उससे यह स्पष्ट है कि सुपर 4 मुकाबले में मानसिक दृढ़ता, तकनीकी कौशल और सामूहिक ऊर्जा की परीक्षा भी होगी।
हर टीम अपने-अपने अंदाज़ में तैयार है। आज हम खिताब की सबसे प्रबल दावेदार इन चारों टीमों के पूल चरण के प्रदर्शन, रणनीति, प्रमुख खिलाड़ियों और कोच की सोच का विश्लेषण :

भारत (एफआईएच रैंकिंग: 7)
भारत ने पूल ए में तीनों मुकाबले जीतकर 22 गोल किए और केवल 5 गोल खाए। चीन के खिलाफ 4-3 और जापान के खिलाफ 3-2 की करीबी जीतों ने टीम की मानसिक मजबूती को दर्शाया, जबकि कजाकिस्तान पर 15-0 की ऐतिहासिक जीत ने उनकी आक्रामक क्षमता को सिद्ध किया। कप्तान हरमनप्रीत सिंह और जुगराज सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर में शानदार प्रदर्शन किया, वहीं अभिषेक और सुखजीत सिंह ने आक्रमण पंक्ति को धार दी। भारत की रणनीति तेज़ पासिंग, विंग प्ले और शुरुआती दबाव बनाने पर आधारित है। कोच क्रेग फुल्टन का मानना है कि टीम मानसिक और शारीरिक रूप से पूरी तरह तैयार है।

मलेशिया (एफआईएच रैंकिंग: 12)
मलेशिया ने पूल बी में अपराजित रहते हुए तीनों मैचों में जीत दर्ज की और 24 गोल किए, जबकि एक भी गोल नहीं खाया। बांग्लादेश को 4-1, दक्षिण कोरिया को 4-1 और चीनी ताइपे को 15-0 से हराकर उन्होंने अपनी ताक़त का लोहा मनवाया। अख़ीमुल्लाह अनुआर और अशरन हमसानी ने गोल दागकर आक्रमण को मजबूती दी, जबकि गोलकीपर हज़रुल फैज़ल ने सभी मैचों में बेहतरीन बचाव किया। मलेशिया का खेल हाई-प्रेसिंग डिफेंस, तेज़ मिडफील्ड ट्रांजिशन और शुरुआती मिनटों में बढ़त हासिल करने की रणनीति पर आधारित है। कोच सरजीत कुंदन के अनुसार, यह युवा टीम 2028 ओलंपिक और आगामी एशियाई खेलों की तैयारी में जुटी है।

दक्षिण कोरिया (एफआईएच रैंकिंग: 15)
दक्षिण कोरिया ने पूल बी में दो जीत और एक हार के साथ छह अंक अर्जित किए। उन्होंने चीनी ताइपे को 6-0 और बांग्लादेश को 5-1 से हराया, लेकिन मलेशिया के खिलाफ 0-5 की हार ने उनकी कमजोरियाँ उजागर कर दीं। जांग जिन-वू और किम सन-हू ने आक्रमण में धार दिखाई, जबकि गोलकीपर ली सेउंग-हून ने दबाव में कई शानदार बचाव किए। कोरिया की रणनीति तेज़ रफ्तार से अटैक, विंग प्ले और पेनल्टी कॉर्नर पर निर्भर है। कोच शिन सियोंग-जून ने पारंपरिक कोरियाई शैली को आधुनिक गति और फिटनेस के साथ जोड़ा है।

SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA