ग्वारीघाट थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक युवक की चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई। पुलिस के मुताबिक घटना झंडा चौक स्थित पटेल भोजनालय के पास हुई थी, जहां लगभग 25-26 वर्षीय अज्ञात युवक घायल अवस्था में मिला और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

भोजनालय संचालिका रतनी बाई पटेल ने बताया कि युवक सड़क किनारे बैठने के बाद अचानक वहीं गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने सोचा कि उसे मिर्गी का दौरा पड़ा है, लेकिन जांच में उसके पैर से खून बहता मिला और उसकी मौत हो चुकी थी।
पुलिस जांच में सामने आया कि युवक का विवाद तीन बदमाशों से हुआ था। आरोपियों ने उससे तंबाकू मांगा था और मना करने पर हमला कर दिया। सीसीटीवी फुटेज और पूछताछ के आधार पर पुलिस ने तरुण करियार, आकाश चौधरी और प्रेम बेन उर्फ बब्बू बेन को हिरासत में लिया। पूछताछ में तीनों ने जुर्म कबूल कर लिया।
पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल चाकू और एक्सिस वाहन बरामद किया है। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है, जिसकी शिनाख्त के प्रयास जारी हैं।