Param Sundari: ‘प्यार के लिए धन्यवाद’, संजय कूपर ने शेयर की ‘परम सुंदरी’ की बीटीएस तस्वीरें; लिखा इमोशनल नोट

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

सार

Sanjay Kapoor: बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर ने आज सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म ‘परम सुंदरी’ की कुछ बीटीएस तस्वीरें शेयर कीं और साथ ही सभी का धन्यवाद करते हुए एक इमोशनल नोट भी लिखा।

Sanjay Kapoor shares Param Sundari BTS photos thanks for all the love celebs react

विस्तार

फिल्म ‘परम सुंदरी’ 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ‘परम’ और जान्हवी कपूर ने ‘सुंदरी’ का किरदार निभाया है। फिल्म में ‘परम’ के पिता ‘परमीत सचदेव’ के रूप में संजय कपूर ने अहम भूमिका निभाई है। आज संजय ने फिल्म के सभी सदस्यों का शुक्रिया अदा करते हुए एक इमोशनल नोट लिखा है।

संजय कपूर का पोस्ट
संजय कपूर ने आज इंस्टाग्रम पर अपनी फिल्म ‘परम सुंदरी’ की कई शानदार बीटीएस तस्वीरें शेयर की हैं। इन खास तस्वीरों के साथ संजय ने कैप्शन में लिखा, ‘परमीत, परम और सुंदरी, सभी के प्यार के लिए धन्यवाद #परमसुंदरी। आपके साथ शूटिंग करना अद्भुत था।’
सेलेब्स और फैंस के कमेंट्स
संजय की इस पोस्ट पर कई सेलेब्स और फैंस ने प्यार बरसाया है। रवीना टंडन की बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस राशा थडानी ने संजय की इस पोस्ट पर लाल दिल वाले इमोजी बनाए हैं। वहीं संजय की पत्नी महीप कपूर ने लाल दिल वाले और क्लैप इमोजी बनाए हैं। सेलेब्स के अलावा संजय की इस पोस्ट पर कई फैंस ने भी कमेंट किए हैं। एक फैन ने लिखा, ‘मुझे यह फिल्म पसंद आई’, एक और फैन ने लिखा, ‘आप बहुत प्यारे हो’, एक और फैन ने लिखा, ‘मैं अपने माता-पिता को इसे दिखाने ले गया और उन्हें यह बहुत पसंद आई’, एक और फैन ने लिखा, ‘संजय सर, आपने बहुत अच्छा काम किया’, एक और फैन ने लिखा, ‘सभी ने फिल्म में प्यारा काम किया है।’
फिल्म ‘परम सुंदरी’ के बारे में
फिल्म ‘परम सुंदरी’ 29 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है। इस फिल्म का निर्माण मैडॉक फिल्म्स के तहत दिनेश विजन ने किया है। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर के अलावा संजय कपूर ने भी अहम भूमिका निभाई है। यह कहानी दिल्ली के एक उत्तर भारतीय लड़के परम की है, जो एक एआई ऐप के जरिए अपने जीवनसाथी की तलाश करता है, जो उसे केरल की एक दक्षिण भारतीय लड़की सुंदरी से मिलवाती है। फिर शुरू होती है परम और सुंदरी की प्रेम कहानी।
PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई