UP: प्रेमी ने नंबर ब्लॉक किया तो युवती ने निगला जहरीला पदार्थ, मेटा के अलर्ट पर पुलिस ने बचाई जान

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

बरेली में एक युवती ने आत्महत्या करने का प्रयास किया। उसने जहरीला पदार्थ खा लिया और आत्महत्या संबंध फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया। इस पर मेटा ने पुलिस को अलर्ट भेजा। सूचना मिलते ही 16 मिनट में पुलिस मौके पर पहुंच गई और युवती को बचा लिया।

युवक को देख प्यार कर बैठी युवती, घरवालों के पीछे पार की सारी हदें, फिर जो  हुआ मां ने पुलिस से किया शेयर

प्रेमी ने नंबर ब्लॉक किया तो प्रेमिका ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। युवती ने इंस्टाग्राम पर आत्महत्या करने संबंधी पोस्ट भी की। मेटा से अलर्ट मिलते ही पुलिस ने 16 मिनट में पहुंचकर युवती की जान बचा ली।

बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र निवासी 20 वर्षीय युवती बीए तृतीय वर्ष की छात्रा है। उसने दोपहर 12.45 बजे सल्फास की गोलियों का पैकेट दिखाते हुए आत्महत्या से संबंधित पोस्ट इंस्टाग्राम पर की। मेटा ने उसी समय पुलिस मुख्यालय स्थित सोशल मीडिया सेंटर को ई-मेल से अलर्ट भेजा। इसकी सूचना तत्काल सीबीगंज थाना पुलिस को भेजी गई।

16 मिनट में पहुंची पुलिस 
मामले का संज्ञान लेते हुए छात्रा के मोबाइल नंबर की लोकेशन निकाली गई। पुलिस 16 मिनट में मौके पर पहुंच गई। देखा तो छात्रा उल्टियां कर रही थी। पुलिस ने परिजनों के सहयोग से छात्रा का प्राथमिक उपचार किया। हालत में सुधार पर महिला पुलिसकर्मियों ने छात्रा की काउंसलिंग की।

छात्रा ने बताया कि इंस्टाग्राम के माध्यम से उसकी एक लड़के से दोस्ती हुई थी जो प्यार में बदल गई। अब विवाद हो गया है। प्रेमी ने बात बंद करने के साथ ही उसका मोबाइल नंबर भी ब्लॉक कर दिया। इससे परेशान होकर उसने गेहूं में डालने के लिए लाई गई दवा को निगल लिया।

सबसे ज्यादा पड़ गई