Kanpur Weather Update: सुबह से झमाझम बारिश…चार दिन ऐसा ही रहेगा मौसम, आंधी के साथ बिजली गिरने की संभावना

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

Weather News: सीएसए की मौसम विभाग ने अनुमान जारी किया है कि तीन सितंबर तक तेज हवाएं चलने का अनुमान है। इसके साथ ही गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।
तापमान
अधिकतम- 33.1 डिग्री सेल्सियस।
न्यूनतम- 23.2 डिग्री सेल्सियस।

Kanpur Weather Update Heavy rain since morning weather will remain the same for four days

कानपुर में नीचे खिसकी बादलों की शृंखला को चक्रवाती हवाएं फिर ऊपर ले आईं और सोमवार रात खूब बारिश हुई। सबसे अधिक बारिश 9.1 मिमी नौबस्ता क्षेत्र में हुई है। 24 घंटे में तकरीबन 15.9 मिमी बारिश हुई। वहीं, मंगलवार तड़के सुबह से झमाझम बारिश हो रही है।

Kanpur Weather Update Heavy rain since morning weather will remain the same for four days

अगले कुछ घंटों में कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश के साथ आंधी के साथ बिजली गिरने की संभावना है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अभी इसी तरह की मौसम प्रणाली तीन-चार दिन बनी रहेगी। इससे स्थानीय स्तर पर बारिश होती रहेगी।

Kanpur Weather Update Heavy rain since morning weather will remain the same for four days

दो चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र बने हुए हैं
वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि सोमवार रात आठ बजे तक नौबस्ता के बाद सबसे अधिक बारिश 7.3 मिमी एयरफोर्स और कंपनी बाग क्षेत्र में हुई है। काकादेव में 6.9 मिमी, सिविल लाइंस में 6.8 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। डॉ. पांडेय ने बताया कि इस समय दो चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र बने हुए हैं।

Kanpur Weather Update Heavy rain since morning weather will remain the same for four days

आने लगी हैं नम हवाएं
एक क्षेत्र बंगाल की खाड़ी में बना हुआ है और उत्तर पश्चिमी राजस्थान में। चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बनने से नम हवाएं आने लगी हैं। इससे बादलों की शृंखला ऊपर आ गई और बारिश होने लगी। उन्होंने बताया कि जब भी माहौल में नमी का प्रतिशत 90 फीसदी से अधिक होगा बादल बनने लगेंगे। इसके बाद बारिश हो जाएगी।

 

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई