बरनाला। पंजाब में धान लगाने आए एक प्रवासी मजदूर की हत्या कर उसे जमीन में दफनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतक की पहचान अक्षय कुमार उर्फ शंकर (27) निवासी रौपाली, जिला पूर्णिया, बिहार के रूप में हुई है।

परिजनों को हुआ शक, दर्ज कराई शिकायत
धान का सीजन खत्म होने के बाद भी अक्षय अपने गांव नहीं लौटा तो परिजनों ने उसके साथियों से पूछताछ की। संतोषजनक जवाब न मिलने पर उसकी पत्नी संगीता ने पूर्णिया जिले में पुलिस को शिकायत दी। वहां से दर्ज हुई जीरो एफआईआर तपा थाने को ट्रांसफर की गई।
रुपयों के विवाद में हत्या
तपा थाना प्रभारी शरीफ खान ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि मजदूरी के रुपयों को लेकर अक्षय का अपने साथियों से विवाद हुआ था। उसने बकाया मजदूरी में से 5,000 रुपये किश्त चुकाने के लिए मांगे थे। इसी बात पर झगड़ा बढ़ा और साथियों ने उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को ढिलवां गांव के पास ड्रेन किनारे गड्ढे में दबा दिया गया।
दो आरोपी गिरफ्तार, शव की तलाश
पुलिस ने इस मामले में दो प्रवासी मजदूरों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने वारदात की बात कबूल की है। उनकी निशानदेही पर शव बरामद करने के लिए फोरेंसिक और मेडिकल टीमों की मदद ली जा रही है।
मृतक अक्षय अपने पीछे पत्नी और तीन बेटियों को छोड़ गया है। पुलिस फिलहाल अन्य फरार साथियों की तलाश में दबिश दे रही है।