अलीगढ़, 30 अगस्त — रोरावर थाना क्षेत्र के अमरपुर कोड़ला गांव में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक हादसे में 18 वर्षीय युवक शिवम कुमार की जान चली गई। शिवम हाथरस जिले के सासनी थाना क्षेत्र के सिल्हौढ़ी गांव का निवासी था और अपनी फुफेरी बहन सुनीता देवी के घर मिलने आया था।
परिजनों के अनुसार, घटना के समय घर में शिवम अन्य सदस्यों के साथ टीवी देख रहा था। कुछ देर बाद वह फोन पर बात करते हुए छत पर चला गया, जहां से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। करंट लगते ही वह छत पर गिर पड़ा।
शिवम की भांजियों ने शोर मचाकर पड़ोसियों को बुलाया। परिजन उसे तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद परिवार में गहरा मातम छा गया है।

⚠️ बिजली विभाग की लापरवाही पर सवाल:
घटना ने एक बार फिर हाईटेंशन लाइन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि रिहायशी इलाकों के ऊपर से गुजरती बिजली लाइनें जानलेवा साबित हो रही हैं, लेकिन विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती।