
कस्बे के केसी मोड़ पर गट्टू की चपेट में आने से एक युवक के जख्मी होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार पवन कुमार निवासी सलैहड़ मोटरसाइकिल से जा रहा था। बिश्नाह कस्बे के कैसी चौक पर वह गट्टू डोर की चपेट में आ गया। हेलमेट होने के बावजूद भी गट्टू डोर नाक पर जाकर फंस गई, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। आननफानन में उसे उप जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों को खून रोकने के लिए पांच टांके लगाने पड़े हैं। क्षेत्र में गट्टू से जख्मी होने के मामले निरंतर बढ़ रहे हैं। हालांकि गट्टू विक्रेताओं की धरपकड़ के लिए पुलिस द्वारा छापे भी मारे जा रहे हैं। लेकिन उसके बावजूद भी गट्टू पर किसी प्रकार का अंकुश नहीं लग पा रहा है।