World Championship: सात्विक-चिराग की जोड़ी ने पक्का किया पदक, पुरुष युगल क्वार्टर फाइनल में चिया-सोह को दी मात

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

सात्विक-चिराग की जोड़ी का यह इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में यह दूसरा पदक होगा। इससे पहले उन्होंने 2022 में कांस्य अपने नाम किया था। एशियाई खेलों की विजेता भारतीय जोड़ी का सामना अब 11वीं वरीयता प्राप्त चीन के चेन बो यांग और लियू यि से मुकाबला होगा।

Paris Olympics 2024: Satwik-Chirag become first Indian doubles pair to book  quarters berth at Summer Games | Other News – India TV

विस्तार

सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की स्टार बैडमिंटन जोड़ी ने बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप में भारत का पदक पक्का कर लिया है। सात्विक-चिराग ने पुरुष युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता जोड़ी मलयेशिया के आरोन चिया और सोह वूई यिक को हराया। भारतीय जोड़ी को पेरिस ओलंपिक में इसी जोड़ी से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन भारतीय जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया और 43 मिनट तक चले मैच में 21-12, 21-19 से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

चिराग ने मैच के बाद कहा, काफी अच्छा लग रहा है, यह ओलंपिक मैच का रीकैप जैसा था और मुझे लगता है कि हमने वाकई बदला लिया। यह वही कोर्ट और वही एरेना था। एक साल बाद इसी जगह पर हमने ऐसा किया। उनके खिलाफ खेलना हमेशा खुशी की बात होती है। हमने हमेशा कुछ बहुत ही कड़े मुकाबले खेले हैं। बड़े से बड़े इवेंट में भी। आज जीत हासिल कर पाने की हमें बहुत खुशी है।
सात्विक-चिराग ने बदला चुकता किया 
सात्विक-चिराग की जोड़ी का यह इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में यह दूसरा पदक होगा। इससे पहले उन्होंने 2022 में कांस्य अपने नाम किया था। एशियाई खेलों की विजेता भारतीय जोड़ी का सामना अब 11वीं वरीयता प्राप्त चीन के चेन बो यांग और लियू यि से मुकाबला होगा। चिया और सोह की जोड़ी ने सात्विक-चिराग को इस साल सिंगापुर और चीन में हराया था और इससे पहले पिछले साल पेरिस ओलंपिक में भी हराकर उनका पदक जीतने का सपना तोड़ दिया था। हालांकि, विश्व चैंपियनशिप में भारतीय जोड़ी ने बदला चुकता किया।
चिराग ने ड्राइव-सर्व विनर से शुरुआत की और फिर 59 शॉट की रैली खेली जो मैच की सबसे लंबी रैली थी। इसके बाद उन्होंने अपने जोरदार मिड-कोर्ट स्मैश से भारत को 4-2 से आगे कर दिया। भारतीय जोड़ी ने लगातार छह अंक हासिल करके 9-3 की बढ़त बनाई। वह इंटरवल तक 11-5 से आगे थी। चिया और सोह ने 49 शॉट की एक और मैराथन रैली में सफलता हासिल की, लेकिन भारतीयों ने जल्द ही लय हासिल कर ली। भारतीय टीम ने 15-8 के स्कोर से ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया और फिर पहला गेम आसानी से अपने नाम किया।

सात्विक की तेज सर्विस तथा चिराग के तेज बैककोर्ट स्मैश की मदद से भारतीय जोड़ी ने दूसरे गेम में भी अच्छी शुरुआत की तथा जल्द ही 10-5 की बढ़त बना ली। सोह दबाव में गलतियां करते रहे, जिससे भारतीय टीम ने 17-12 की बढ़त बना ली। मलयेशिया की टीम ने इसके बाद अच्छा प्रदर्शन किया और 12-17 से वापसी की। चिराग के शानदार खेल के दम पर भारतीयों ने स्कोर 18-14 कर दिया। इसके बाद 15-19 के स्कोर पर एक और लंबी रैली हुई। अच्छे रिटर्न और फिर सात्विक का स्मैश नेट पर लगने से मलेशियाई टीम ने अंतर को 18-19 कर दिया। ऐसे समय में चिराग ने नेट पर मोर्चा संभाला और मैच प्वाइंट हासिल करके भारतीय जोड़ी को जीत दिलाई।

SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA