Maharashtra: गणेशोत्सव के तीसरे दिन मुंबई में 60000+ मूर्तियां विसर्जित; बिश्नोई के नाम पर धमकी पर गिरफ्तारी

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

मुंबई में गणेशोत्सव के तीसरे दिन भव्य उत्साह के बीच 60,177 गणपति प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। इनमें से 29,683 मूर्तियां प्लास्टर ऑफ पेरिस (PoP) की थीं, जबकि 30,494 प्रतिमाएं इको-फ्रेंडली मिट्टी से बनी थीं।
बृह्नमुंबई महानगरपालिका (BMC) ने पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए 290 कृत्रिम तालाब और 70 प्राकृतिक जलस्रोत (झीलें, समुद्र आदि) उपलब्ध कराए हैं। साथ ही, नागरिकों से अपील की गई है कि वे छोटी PoP प्रतिमाएं केवल कृत्रिम तालाबों में ही विसर्जित करें। यह आंकड़ा उत्सव के शुरुआती डेढ़ दिन का है।

मुंबई में गणेशोत्सव के दौरान विसर्जन के बाद नहीं कर सकेंगे बप्पा की फोटो  क्लिक, ये है वजह | No photos Ganesh idols immersion social media Mumbai  Police stwn

बिश्नोई गैंग के नाम पर धमकी, युवक गिरफ्तार

मुंबई पुलिस ने 26 वर्षीय तेजस शेलार को गिरफ्तार किया है। उस पर आरोप है कि उसने एक व्यवसायी से 25 लाख रुपये और 1 किलो सोना वसूलने की कोशिश की।
जांच में सामने आया कि शेलार को ऑनलाइन गेमिंग की लत के चलते 3 लाख रुपये का कर्ज हो गया था। कर्ज चुकाने के लिए उसने खुद को बिश्नोई गैंग का सदस्य बताकर धमकी दी। व्यवसायी की शिकायत पर पुलिस ने मात्र 18 घंटे में अंबरनाथ से आरोपी को दबोच लिया

पालघर: गणपति विसर्जन के दौरान किशोर की मौत

पालघर जिले के सरावली इलाके में शुक्रवार शाम गणपति विसर्जन के दौरान दर्दनाक हादसा हुआ। 16 वर्षीय राजभाऊ राजकुमार पासवान झील में फिसलकर गिर गया और डूब गया।
करीब डेढ़ घंटे की तलाश के बाद रात 9:45 बजे उसका शव बरामद किया गया। जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि विसर्जन के दौरान झीलों, नदियों और समुद्र किनारे सतर्क रहें

BEST बिजली नेटवर्क के लिए 3,346 करोड़ की योजना

महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई की बिजली आपूर्ति को मजबूत करने के लिए 3,346.29 करोड़ रुपये की संशोधित योजना को मंजूरी दी है। यह योजना केंद्र की पुनर्गठित वितरण क्षेत्र योजना (RDSS) के तहत लागू होगी।
इसके अंतर्गत नए सबस्टेशन, स्मार्ट मीटर, पावर सिस्टम अपग्रेड और तकनीकी सुधार किए जाएंगे, ताकि बिजली आपूर्ति को अधिक विश्वसनीय और आधुनिक बनाया जा सके।

महाराष्ट्र में 34 हजार करोड़ का निवेश, CM फडणवीस का उद्धव पर वार

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को बताया कि राज्य में 34,000 करोड़ रुपये के 17 बड़े निवेश समझौते (MoUs) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इससे हजारों रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
फडणवीस ने कहा कि “हमने भरोसेमंद कंपनियों के साथ समझौते किए हैं, जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।”
इसी दौरान उन्होंने उद्धव ठाकरे पर तंज कसते हुए कहा कि “अपने कार्यकाल में उन्होंने मराठा समुदाय के लिए एक भी ठोस काम नहीं किया।”

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई