राजसमंद से भाजपा विधायक दीप्ति माहेश्वरी शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में घायल हो गईं। हादसा उस वक्त हुआ जब वह राजसमंद से उदयपुर लौट रही थीं। अंबेरी क्षेत्र के पास उनकी गाड़ी सामने से आ रही कार से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन अनियंत्रित होकर पहाड़ी किनारे जा भिड़ा।

इस दुर्घटना में विधायक माहेश्वरी की पसलियों पर गंभीर चोट आई है, साथ ही हाथ और पैर भी जख्मी हो गए। कार में उनके साथ मौजूद निजी सहायक जय कनोजिया और ड्राइवर बबलू भी घायल हो गए हैं। दोनों के सिर पर चोट लगने की जानकारी मिली है।
घटना के बाद स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए पहुंचे और सभी घायलों को उदयपुर के गीतांजलि अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में विधायक के परिजन और समर्थक अस्पताल पहुंच गए।
इधर, जिस कार ने टक्कर मारी उसका चालक दुर्घटना के बाद गाड़ी समेत फरार हो गया। पुलिस ने वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है और सुखेर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।