Rohtak News: फुटपाथ पर सो रहे युवक को कुचलने का आरोपी कैंटर चालक गिरफ्तार

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

4 Dead In Multi-Vehicle Collision Due To Fog On Highway In Haryana

रोहतक। पुरानी सब्जी मंडी के सामने कच्चा बेरी रोड पर वीरवार रात 12 बजे फुटपाथ पर सो रहे युवक को कुचलने के आरोप में कैंटर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस शनिवार को आरोपी लाखन माजरा खंड के गांव खरक निवासी राजेंद्र को अदालत में पेश करेगी। उधर, मृतक की शुक्रवार को भी शिनाख्त नहीं हो सकी। अब पुलिस शनिवार को शव को पोस्टमार्टम के बाद नगर निगम के हवाले करेगी।

पुरानी सब्जी मंडी थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि रात को करीब 12 बजे सूचना मिली थी कि पुरानी सब्जी मंडी के सामने एक टैंकर फुटपाथ पर चढ़कर खंभे से टकरा गया। फुटपाथ पर रहे 40 साल के युवक को कुचल दिया। पुलिस ने आरोपी कैंटर चालक राजेंद्र को गिरफ्तार किया। उसने पूछताछ में बताया कि वह भिवानी से दिल्ली जा रहा था। अचानक गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया। इस कारण टैंकर फुटपाथ जा चढ़ा।

सबसे ज्यादा पड़ गई