फर्रुखाबाद। इटावा-बरेली हाईवे पर शुक्रवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया। ग्राम वनपोई के पास गैस टैंकर और डंपर की आमने-सामने टक्कर में गैस टैंकर चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि डंपर चालक और क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गए।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि गैस टैंकर का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक का शव उसमें फंस गया। पुलिस और ग्रामीणों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला।
मृतक और घायलों की पहचान
हादसे में जान गंवाने वाले चालक की पहचान नरेश (33) पुत्र चंद्रपाल निवासी ग्राम लालजीपुरवा, थाना मंगलपुर, कानपुर देहात के रूप में हुई है। गंभीर रूप से घायल डंपर चालक विराम (32) निवासी ग्राम दनच्छा, थाना सैया, जनपद आगरा और क्लीनर मातादीन निवासी ग्राम टीकापुर को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जाम और राहत कार्य
दुर्घटना के बाद हाईवे पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन बुलाकर क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया और यातायात बहाल कराया। इस दौरान करीब दो घंटे तक लोग जाम में फंसे रहे।
इंस्पेक्टर विनोद शुक्ला ने बताया कि शव को मोर्चरी भेजा गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।