Bobby Deol: ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की रिलीज से पहले बॉबी देओल पहुंचे लेह, नए लुक में दिए कई पोज

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

सार

Bobby Deol Photos: बॉबी देओल की तस्वीरों पर कई यूजर्स ने कमेंट किए हैं। एक यूजर ने लिखा है ‘वाह बहुत अच्छा, हमें आपसे प्यार है दादा।’

Bobby Deol reached to Leh before release of The Bads of Bollywood Flaunts new Look

विस्तार

बॉलीवुड स्टार बॉबी देओल इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ को लेकर चर्चा में हैं। शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी इस सीरीज का हिस्सा होंगे। यह 19 सितंबर 2025 को ओटीटी पर रिलीज होगी। सीरीज की रिलीज से पहले बॉबी देओल छुट्टी मनाने के लिए लेह पहुंचे हैं।
बॉबी देओल ने शेयर कीं तस्वीरें
बॉबी देओल ने लेह से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपनी कई बेहतरीन तस्वीरें शेयर कीं हैं। इन तस्वीरों में वह काफी अलग लुक में नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि उनकी दाढ़ी काफी बड़ी है और सफेद है। उन्होंने स्लीवलेस डेनिम जैकेट पहनी है और कैप लगाई है। साथ में धूप वाला चश्मा भी पहना है। बॉबी देओल ने इस ड्रेस में कई पोज दिए हैं।
अलग-अलग पोज में नजर आए बॉबी
एक तस्वीर में बॉबी देओल पालतू कुत्ते को कुछ खिला रहे हैं। एक और तस्वीर में वह खिड़की के पास आराम से बैठकर पोज दे रहे हैं। एक तस्वीर में वह पीछे से पोज दे रहे हैं। उनके सामने बर्फ से ढके पहाड़ हैं और बादल उड़ रहे हैं। वह पहाड़ों और बादलों को निहार रहे हैं। एक दूसरी तस्वीर में बॉबी देओल पानी की नहर के पास पोज दे रहे हैं। उनके पीछे बड़ा मैदान और पहाड़ है। तस्वीरें शेयर करते हुए बॉबी देओल ने कैप्शन में लिखा है ‘जब हल्की हवा लगती है तो जिंदगी हल्की लगती है।’
तस्वीरों पर यूजर्स ने किए कमेंट
बॉबी देओल की तस्वीरों पर कई यूजर्स ने कमेंट किए हैं। एक यूजर ने लिखा है ‘वाह बहुत अच्छा, हमें आपसे प्यार है दादा।’ एक दूसरे यूजर ने लिखा है ‘बहुत अच्छी तस्वीरें, भाई आपको बहुत सारा प्यार।’ एक और यूजर ने लिखा है ‘महान बॉबी।’

Bobby Deol reached to Leh before release of The Bads of Bollywood Flaunts new Look
‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की स्टारकास्ट
रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में राघव जुयाल, मोना सिंह, आन्या सिंह, मनोज पाहवा और गौतम कपूर होंगे। इसके अलावा इस सीरीज में गेस्ट स्टार के तौर पर सलमान खान, रणबीर सिंह और करण जौहर नजर आएंगे।
PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई