Box Office: ‘परम सुंदरी’ ने की शानदार शुरुआत, ‘वॉर 2’ और ‘कुली’ ने किया निराश; जानें बाकी फिल्मों का हाल

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

सार

Box Office Collection: शुक्रवार के दिन सिनेमाघरों में ‘परम सुंदरी’ रिलीज हुई। वहीं अब दर्शकों को ‘कुली’ और ‘वॉर 2’ से लेकर ‘महावतार नरसिम्हा’ जैसी फिल्में देखने को मिल रही हैं।  जानिए सभी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर क्या हाल रहा।

Box office collection of param sundari coolie war 2 mahavatar narsimha

थिएटर्स में इस समय दर्शकों को सभी जॉनर की फिल्में देखने को मिल रही हैं, जिनमें एक्शन, कॉमेडी और रोमांस सब शामिल है। बीते दिन शुक्रवार को जान्हवी-सिद्धार्थ की फिल्म ‘परम सुंदरी’ रिलीज हुई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की। इसके अलावा ‘कुली’ की कमाई में जहां गिरावट आई, वहीं ‘वॉर 2’ लाखों में सिमटती नजर आई। आइए जानते हैं बाकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन किया।

Box office collection of param sundari coolie war 2 mahavatar narsimha

परम सुंदरी
जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा अभिनीत ‘परम सुंदरी’ 29 अगस्त को रिलीज हुई। ओपनिंग डे पर फिल्म ने 7.25 करोड़ रुपये कमाए, जो अच्छा कलेक्शन माना जा रहा है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस वीकएंड फिल्म कितना कलेक्शन करने में कामयाब होती है। फिल्म को दर्शकों का प्यार मिल रहा है। साथ ही आपको बताते चलें कि सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कहा कि यह फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ की कॉपी नहीं है। ‘परम सुंदरी’ के बजट की बात करें, तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे 40-50 करोड़ रुपये में बनाया  गया है। इस फिल्म का निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है।

Box office collection of param sundari coolie war 2 mahavatar narsimha

कुली


अभिनेता रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ ने बॉक्स ऑफिस पर शुरुआती दिनों में शानदार कमाई की थी। हालांकि अब आए दिन फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखने को मिल रही है। फिल्म ने बीते शुक्रवार को 1.75 करोड़ रुपये कमाए, वहीं इसने गुरुवार को 2.4 करोड़ रुपये कमाए थे। इस हिसाब से ‘कुली’ के कुल कलेक्शन की बात करें, तो इसने 16 दिनों में अभी तक बॉक्स ऑफिस पर 273.25 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। हालांकि, मेकर्स को इस वीकएंड एक बार फिर से फिल्म की कमाई बढ़ने की उम्मीद है। अब यह देखना दिलचस्प होगा।

Box office collection of param sundari coolie war 2 mahavatar narsimha

वॉर 2
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर अभिनीत ‘वॉर 2’ बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करती नजर आ रही है। ओपनिंग डे पर 52 करोड़ से शुरुआत करने के बाद इस फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। फिल्म ने शुक्रवार को मात्र 65 लाख रुपये कमाए, जबकि इसने बीते दिन 1.5 करोड़ रुपये कमाए थे। यह संकेत फिल्म के लिए अच्छे नहीं हैं। ‘वॉर 2’ ने 16 दिनों में कुल 231.90 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। इस फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के अलावा कियारा आडवाणी, आशुतोष राणा, अनिल कपूर जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं।

Box office collection of param sundari coolie war 2 mahavatar narsimha

महावतार नरसिम्हा
अश्विन कुमार के निर्देशन में बनी एनिमेशन फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 36 दिन हो चुके हैं। फिल्म ने शुक्रवार को रिपोर्ट्स के मुताबिक 1 करोड़ के आस-पास का कलेक्शन किया। हालांकि, अभी 36वें दिन के कलेक्शन की सटीक जानकारी नहीं मिली है। बात करें, ‘महावतार नरसिम्हा’ के कुल कलेक्शन की तो, इसने अभी तक भारत में 239.35 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई