India-Pakistan Tension: भारत के सामने फिर गिड़गिड़ाया पाकिस्तान, इशाक डार बोले- ‘भीख नहीं मांगेगा’|

Picture of ILMA NEWSINDIA

ILMA NEWSINDIA

SHARE:

India-Pakistan Tension: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के साथ हालिया संघर्ष में मात खाने के बाद से पाकिस्तान भारत के सामने लगातार सुलह के लिए गिड़गिड़ा रहा है। इस कड़ी में पाकिस्तान की तरफ से कई मौकों पर बातचीत करने की गुहार लगा रहा है। लेकिन भारत ने अपना पक्ष साफ कर दिया है।

वहीं, इसी बीच पाकिस्तान के विदेश मंत्री और उपप्रधानमंत्री इशाक डार ने शुक्रवार को कहा कि उनका देश भारत के साथ गरिमा और सम्मान के साथ सभी लंबित मुद्दों पर बातचीत करने के लिए तैयार है, जिसमें कश्मीर विवाद भी शामिल है। हालांकि, उन्होंने यह साफ कर दिया कि पाकिस्तान बातचीत के लिए भीख नहीं मांगेगा। इशाक डार ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘पाकिस्तान भारत से एक सम्मानजनक और समान स्तर पर व्यापक वार्ता के लिए तैयार है। इसमें जम्मू-कश्मीर मुद्दा भी शामिल होगा, जो पाकिस्तान का वर्षों से स्थायी रुख रहा है।’

बता दें कि, भारत ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि पाकिस्तान के साथ बातचीत केवल दो विषयों पर हो सकती है। पहला- पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर यानी पीओके की वापसी और दूसरा आतंकवाद से जुड़ी समस्या है।

 

ILMA NEWSINDIA
Author: ILMA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई