
बरेली। बारादरी थाना क्षेत्र के संजयनगर में बृहस्पतिवार देर रात 11वीं के छात्र ने अपने ही घर में फंदे से लटककर जान दे दी। पुलिस की जांच में पता चला कि उसका एक छात्रा से प्रेम प्रसंग था। इसको लेकर परिजनों ने उसे डांट दिया था। इससे नाराज होकर उसने जान दे दी। उसके मोबाइल फोन से चैट भी गायब मिलीं। परिवार ने कार्रवाई से इन्कार किया, पर पुलिस ने शव का पोस्टमाॅर्टम करा दिया।
बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि रात में उन्हें किशोर के फंदे से लटकने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचे तो पता लगा कि संजयनगर निवासी अवधेश का 16 वर्षीय बेटा अक्षय कुमार रात नौ बजे के करीब छत पर बने कमरे में गया था। कुछ देर बाद परिजन उसे देखने पहुंचे तो कमरे का दरवाजा बंद मिला।
दरवाजा खोला तो अक्षय का शव पंखे से लटका मिला। परिजन आत्महत्या की वजह नहीं बता रहे थे, लेकिन पड़ोसियों से पूछताछ में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। छात्र के मोबाइल फोन में चैट नहीं दिख रही है। अगर परिजन किसी पर आरोप लगाते हैं तो उसकी जांच कर ली जाएगी।