Naveen Kasturia: ‘इंडस्ट्री के बड़े लोग क्रू मेंबर्स का करते हैं अपमान’, नवीन कस्तूरिया ने खोले बॉलीवुड के राज

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

सार

Naveen Kasturia On Bollywood: टीवीएफ स्टार नवीन कस्तूरिया ने बॉलीवुड को लेकर कई खुलासे किए। उन्होंने बताया कि किस तरह से इंडस्ट्री के सीनियर लोग क्रू मेंबर्स और बाकी लोगों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं।

Naveen Kasturia Exposed Bollywood He Says Senior People Of Industry Misbehave With Crew Members On Film Set

विस्तार

Follow Usहाल ही में जियो हॉटस्टार की सीरीज ‘सलाकार’ में नजर आए अभिनेता नवीन कस्तूरिया अब ओटीटी की दुनिया का एक जाना-पहचाना नाम हैं। इस दौरान नवीन ने कई बॉलीवुड स्टार्स और सीनियर लोगों के साथ भी काम किया है और उन्हें सेट पर देखा है। अब नवीन ने इंडस्ट्री में बड़े पदों पर बैठे कुछ सीनियर लोगों के बारे में बात की और बताया कि किस तरह से ये सीनियर लोग सेट पर क्रू मेंबर्स के साथ व्यवहार करते हैं।

क्रू मेंबर्स के साथ अपमानजनक व्यवहार करते हैं इंडस्ट्री के बड़े लोग
बॉलीवुड बबल के साथ बातचीत में नवीन ने बॉलीवुड में हेरारिकी को लेकर महत्व दिए जाने पर बात की। उन्होंने कहा, “कभी-कभी फिल्म सेट पर इंडस्ट्री में बहुत ऊंचे पद पर बैठा व्यक्ति क्रू मेंबर्स से बहुत अपमानजनक तरीके से बात करता है। मुझे लगता है कि भारत में यह एक समस्या है। कई बार अगर आप मुंबई में देखें, तो जब आप किसी सोसाइटी में जाते हैं तो गार्ड खड़ा हो जाता है। यह कैसी संस्कृति है?

गार्ड अपना काम करने के लिए होता है, लेकिन असल में क्या हो रहा है? मुझे लगता है कि शुरुआत में किसी नाराज महिला को बुरा लगा होगा क्योंकि उनके अंदर आने पर गार्ड खड़ा नहीं हुआ था। उसने उसे डांटा होगा और तब से समाज में यह धारणा स्थापित हो गई है कि खड़े होना जरूरी है।” 

दूसरे देशों में क्रू मेंबर्स नहीं करते जी हुजूरी
एक्टर ने आगे कहा कि बुनियादी स्तर पर लोग हर किसी का सम्मान नहीं करते। अक्सर अगर किसी को लगता है कि कोई दूसरा कम कमाता है, तो वे उसके साथ अनादर से बात करते हैं। मुझे लगता है कि यह पूरे देश में एक समस्या है। लेकिन जब ये लोग बाहर शूटिंग के लिए जाते हैं, तो उन्हें एहसास होता है कि वे वहां जूनियर कलाकारों या क्रू मेंबर्स से उसी तरह बात नहीं कर सकते। बाहर सभी का सम्मान होता है और वे किसी जी हुजूरी की संस्कृति की उम्मीद नहीं करते।

हर कोई है सम्मान का हकदार
नवीन का मानना है कि भारत में लोग अक्सर इस बात पर ध्यान देते हैं कि कौन बड़ा है या छोटा। यह फिल्म के सेट पर दिखाई देता है। मुझे लगता है कि किसी को भी दूसरों का अनादर करने, चिल्लाने या गाली देने का अधिकार नहीं है। दुर्भाग्य से फिल्म के सेट पर ऐसा बहुत होता है और यह बहुत गलत है। उनका मानना है कि बुनियादी स्तर पर, हर कोई सम्मान का हकदार है।

PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई