सार
Naveen Kasturia On Bollywood: टीवीएफ स्टार नवीन कस्तूरिया ने बॉलीवुड को लेकर कई खुलासे किए। उन्होंने बताया कि किस तरह से इंडस्ट्री के सीनियर लोग क्रू मेंबर्स और बाकी लोगों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं।

विस्तार
क्रू मेंबर्स के साथ अपमानजनक व्यवहार करते हैं इंडस्ट्री के बड़े लोग
बॉलीवुड बबल के साथ बातचीत में नवीन ने बॉलीवुड में हेरारिकी को लेकर महत्व दिए जाने पर बात की। उन्होंने कहा, “कभी-कभी फिल्म सेट पर इंडस्ट्री में बहुत ऊंचे पद पर बैठा व्यक्ति क्रू मेंबर्स से बहुत अपमानजनक तरीके से बात करता है। मुझे लगता है कि भारत में यह एक समस्या है। कई बार अगर आप मुंबई में देखें, तो जब आप किसी सोसाइटी में जाते हैं तो गार्ड खड़ा हो जाता है। यह कैसी संस्कृति है?
दूसरे देशों में क्रू मेंबर्स नहीं करते जी हुजूरी
एक्टर ने आगे कहा कि बुनियादी स्तर पर लोग हर किसी का सम्मान नहीं करते। अक्सर अगर किसी को लगता है कि कोई दूसरा कम कमाता है, तो वे उसके साथ अनादर से बात करते हैं। मुझे लगता है कि यह पूरे देश में एक समस्या है। लेकिन जब ये लोग बाहर शूटिंग के लिए जाते हैं, तो उन्हें एहसास होता है कि वे वहां जूनियर कलाकारों या क्रू मेंबर्स से उसी तरह बात नहीं कर सकते। बाहर सभी का सम्मान होता है और वे किसी जी हुजूरी की संस्कृति की उम्मीद नहीं करते।
हर कोई है सम्मान का हकदार
नवीन का मानना है कि भारत में लोग अक्सर इस बात पर ध्यान देते हैं कि कौन बड़ा है या छोटा। यह फिल्म के सेट पर दिखाई देता है। मुझे लगता है कि किसी को भी दूसरों का अनादर करने, चिल्लाने या गाली देने का अधिकार नहीं है। दुर्भाग्य से फिल्म के सेट पर ऐसा बहुत होता है और यह बहुत गलत है। उनका मानना है कि बुनियादी स्तर पर, हर कोई सम्मान का हकदार है।