सार
Saiyaara Star Ahaan Panday: ‘सैयारा’ से रातों-रात स्टार बने अहान पांडे ने अब अपनी पहले की जिंदगी और इंस्टाग्राम पर वाली पर्सनैलिटी को लेकर बात की। जानिए उन्होंने क्या कुछ कहा।

विस्तार
अहान पांडे अपनी पहली फिल्म ‘सैयारा’ से स्टार बन गए। फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस को काफी पसंद किया गया और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई की। यही कारण है कि फिल्म के दोनों लीड एक्टर्स अहान पांडे और अनीत पड्डा युवाओं के बीच नई सेंसेशन बन गए। फिल्म के प्रमोशन के दौरान निर्देशक मोहित सूरी ने अहान को टिकटॉकर बताया था। अब अहान ने फिल्म के रिलीज से पहले अपनी इंस्टाग्राम वाली पर्सनैलिटी को लेकर बात की।
मैं जैसा इंस्टाग्राम पर था, असल में वैसा नहीं था
द हॉलीवुड रिपोर्टर के साथ बातचीत के दौरान अहान ने कहा कि जब मैं इंस्टाग्राम पर सक्रिय था, तो उस पर मेरा व्यक्तित्व वैसा नहीं था जैसा मैं असल में था। यह वैसा था जैसा मुझे लगता था कि फिल्म बिरादरी का ध्यान आकर्षित करने के लिए मुझे बनना होगा, ताकि मुझे काम मिल सके। यह एक ऐसा व्यक्तित्व है जिसे मैंने अपनाया।
‘कृष’ के किरदार जैसे ऑडिशन नहीं देते थे अहान
‘सैयारा’ के अपने किरदार कृष के बारे में बात करते हुए अहान पांडे ने आगे कहा, “यह ऐसा किरदार नहीं है जिसके बारे में मैंने सोचा था कि मैं करूंगा। मैं जो ऑडिशन देता था वह ज्यादा सॉफ्ट, मजेदार, एनर्जी और पॉजिटिविटी से भरपूर पड़ोस के लड़के जैसा होता था। आप कृष को पड़ोस में नहीं चाहते।”
म्यूजिकल लव स्टोरी है ‘सैयारा’
बात करें अहान की पहली फिल्म ‘सैयारा’ की तो मोहित सूरी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म एक म्यूजिकल लव स्टोरी है। फिल्म से अनीत पड्डा ने भी बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक सरप्राइज हिट बनी और अब इसकी गिनती ब्लॉकबस्टर फिल्म में होती है।