Bareilly News: किशोर की हत्या के आरोप में ग्राम प्रधान समेत दो पर रिपोर्ट

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

Moradabad: प्रधान समेत परिवार के चार सदस्यों की हत्या के दोषियों को आजीवन  कारावास, संभल के गांव में हुआ था हत्याकांड - Court sentenced life  imprisonment to four ...

फरीदपुर। बंजरिया गांव में किशोर के संदिग्ध मौत के मामले में परिजनों की मांग पर पुलिस ने ग्राम प्रधान राम रहीश यादव व उसके बेटे विजयपाल उर्फ गुड्डू के खिलाफ हत्या करने के आराेप में मामला दर्ज किया है। इसके बाद कार्रवाई की मांग कर रहे परिजन शांत हुए और घटना के तीसरे दिन बृहस्पतिवार को किशोर के शव को ले जाकर राम गंगा नदी में प्रवाहित कर दिया। बंजरिया गांव निवासी कमलेश यादव के 16 वर्षीय पुत्र शैलेंद्र उर्फ सोनू का शव मंगलवार दोपहर गांव से बाहर उन्हीं के खेत की मेड़ पर लगे पेड़ पर लटका मिला। जानकारी पर मौके पर आए परिजनों ने शव को फंदे से उतार लिया। मौके पर आई पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की कोशिश की, जिस पर परिजनों ने शव को लेकर हाईवे जाम कर दिया, जिनको पुलिस ने हटा दिया।

हालांकि दूसरे दिन पुलिस ने समझाकर किशोर के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद परिजन आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग करते हुए अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। बृहस्पतिवार को आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद परिजनों ने घटना के तीसरे दिन किशोर के शव को नदी में प्रवाहित कर दिया।

फरीदपुर इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया है। फरार चल रहे आरोपियों की तलाश की जा रही है।

सबसे ज्यादा पड़ गई