Uttarakhand Weather: भारी बारिश ने मचाई तबाही, मलबा आने से मकान क्षतिग्रस्त; लोगों के मलबे में दबने की सूचना

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

उत्तराखंड में भारी बारिश से काफी नुकसान हुआ है। बागेश्वर जिले में एक मकान क्षतिग्रस्त होने से कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की जानकारी आ रही है।

Heavy rain alert in bageshwar, champawat Uttarakhand

उत्तराखंड में मौसम पल-पल बदल रहा है। बागेश्वर जिले के कपकोट क्षेत्र के ग्राम सभा बैसानी, पौसारी, सुमटी में भारी बारिश से काफी नुकसान होने की सूचना है। एक मकान क्षतिग्रस्त होने से कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की जानकारी आ रही है। सूचना के बाद डीएम समेत जिला प्रशासन की टीम मौके को रवाना हो गई है। क्षेत्र में बीएसएनल की संचार सुविधा नहीं होने से समन्वय स्थापित करने में दिक्कत आ रही है।

बृहस्पतिवार की रात कपकोट क्षेत्र में भारी बारिश हुई सुबह तक यहां 100 एमएम बारिश रिकार्ड की गई। बारिश सेहरसीला जगथाना मार्ग बैसानी से आगे पूर्णतः क्षतिग्रस्त हो गया है। मालूखेत मैदान के पास सड़क का 20 मीटर से ज्यादा हिस्सा बन गया है। चचई में पम्पिंग योजना बह गई है। क्षेत्र में कई जगह पैदल पुल पुल क्षतिग्रस्त हुए हैं। ग्राम सभा सुमटी में लोगो की जमीन धस गई है तथा ग्राम बैसानी में प्रेम सिंह पुत्र भगवत सिंह का मकान पूर्णतः क्षतिग्रस्त हो गया है। कई ग्रामीणों के मकान क्षतिग्रस्त होने की सूचना है। खेत खलिहान भी मलबे से पट गए हैं। पौसरी गांव में एक मकान क्षतिग्रस्त होने से परिवार के मलबे में दबे होने की सूचना आ रही है। हालांकि अब तक इस खबर की प्रशासनिक पुष्टि नहीं हो सकी है।

पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश
पिथौरागढ़ जिले में मूसलाधार बारिश के बाद मलबा आने के कारण 25 से अधिक सड़कें बंद हैं। सुबह भारी बारिश को देखते हुए जिलाधिकारी ने विद्यालयों में अवकाश घोषित किया। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण नदी नालों का जलस्तर बढ़ गया है। धारचूला में काली नदी चेतावनी लेवल से ऊपर बह रही है। प्रशासन ने लोगों से नदी नालों के किनारे न जाने की अपील की है।

चंपावत में बारिश का कहर
चंपावत जिले में 12 घंटे से हो रही बारिश के बाद कई सड़कें बंद हो गई हैं। चंपावत में ऑरेंज अलर्ट के चलते जिले के सभी विद्यालयों में सीईओ मेहरबान सिंह बिष्ट ने शुक्रवार सुबह अवकाश के आदेश जारी कर दिए हैं।

 

 

 

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई