
जींद। शहर के नरवाना रोड स्थित सुकुन होटल में बुधवार को सीएम फ्लाइंग ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान फ्लाइंग को होटल में बिजली चोरी मिली, जिस पर होटल मालिक को 99435 रुपये जुर्माना लगाया। होटल में पिछले काफी समय से चोरी की जा रही थी।
सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि सुकुन होटल में काफी समय से बिजली चोरी की जा रही है। सब इंस्पेक्टर विजेंद्र सिंह, एएसआई चरण सिंह, बिजली निगम के कनिष्ठ अभियंता फकीरचंद और दो अन्य कर्मचारियों की टीम बुधवार को सुकुन होटल पहुंची।
इस पर टीम ने जांच की तो वहां पर बिजली चोरी की जा रही थी। होटल की छत्त पर तार लगाकर चोरी की जा रही थी। तार को अंडरग्राउंड ले जाया गया था ताकि किसी को इसकी भनक न लगे।
कनिष्ठ अभियंता ने जब तार को निकाला तो चोरी की वारदात के बारे में पता चला। इस पर टीम और निगम कर्मचारियों ने कार्रवाई करते हुए होटल मालिक कंवलजीत ढुल पर 99435 जुर्माना लगाया है।