Jind News: सो रहे युवक को सांप ने काटा, झाड़े लगवाते रहे परिजन, मौत

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

जिंदा सांप को लेकर अस्पताल पहुंचा युवक, रेफर के बाद करवाने लगा झाड़-फूंक और  फिर... - India TV Hindi

जींद। हिसार जिले के उमरा गांव में सो रहे युवक को सांप ने काट दिया। परिजन उसे अस्पताल की बजाय झाड़फूंक के चक्कर में घूमाते रहे। सात घंटे बाद युवक को नागरिक अस्पताल जींद ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया।

भिवानी रोड स्थित खांडा खेड़ी गांव निवासी 35 वर्षीय कपिल हिसार के उमरा गांव के ईंट भट्ठों पर काम करता था। वह अपने दोस्त के साथ सोमवार रात को ईंट-भट्ठों पर सो रहा था। सुबह 7:30 बजे कपिल को कान के पास सांप ने काट दिया।

दर्द हुआ तो वह उठा और काले रंग के बड़े सांप को जाते देखा। उसने अपने साथी को उठाया और ठेकेदार को फोन कर गाड़ी मंगवाई। इसके बाद परिजन उसे गांव में ही दादी गोरी के मंदिर ले गए, जहां पर उन्होंने युवक को झाड़फूंक करवाई लेकिन आराम नहीं हुआ।

इसके बाद भी परिजन उसे आराम होने का इंतजार करते रहे। जब चार-पांच घंटे बीत गए और आराम नहीं हुआ तो वे फिर उसे उपचार के लिए नागरिक अस्पताल जींद लेकर पहुंचे। उस समय तक कपिल बेसुध हो गया था। अस्पताल जाते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

झाड़ फूंक के चक्कर में न रहें मरीज
नागरिक अस्पताल जींद के डिप्टी एमएस डॉ राजेश भोला यदि किसी व्यक्ति को सांप काट ले तो उसे तुरंत नागरिक अस्पताल लेकर आना चाहिए। सांप काटने के बाद व्यक्ति के पास तीन-चार घंटे होते हैं। इसलिए घायल तो तुरंत अस्पताल लाना चाहिए। इससे घायल की जान बचाई जा सकती है।

 

सबसे ज्यादा पड़ गई