रोहतक पुलिस की सीआईए-2 टीम ने मंगलवार देर रात गश्त के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए चार युवकों को अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सुंदर (निवासी खिड़वाली), शरण उर्फ राणा, अमन उर्फ बिल्ला और प्रदीप के रूप में हुई है।

सीआईए-2 प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि कुछ युवक हथियारों के साथ बाइक से बलियाना से खेड़ी साध की ओर आ रहे हैं। खेड़ी साध–बलियाना रोड आउटर बाईपास पुल के पास नाकाबंदी कर जब उन्हें रोका गया तो तलाशी में चारों के पास से पिस्तौल और कई जिंदा कारतूस बरामद हुए।
अदालत में पेश करने के बाद चारों आरोपियों को छह दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है, जहां उनसे अवैध हथियारों की सप्लाई और नेटवर्क को लेकर पूछताछ की जाएगी।