Goa Film Shooting: शूटिंग को लेकर फिल्म निर्माताओं का रास्ता हुआ आसान, अब गोवा सरकार ने लिया ये अहम फैसला

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

सार

Goa Government On Film Shooting: फिल्मों की शूटिंग के लिए गोवा की वादियां अक्सर निर्माताओं की पहली पसंद होती है, लेकिन उसके परमिशन के लिए उन्हें थोड़ा मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। अब गोवा सरकार ने मेकर्स के लिए इस प्रक्रिया को आसान बना दिया है।

Goa governments launch online Single-window clearance for film shootings in Goa

विस्तार

भारत में गोवा एक ऐसी जगह है, जो सिर्फ आम आदमियों को ही नहीं आकर्षित करती। बल्कि यह जगह फिल्मों की भी पहली पसंद हुआ करती है। ‘बॉबी’, ‘दिल चाहता है’, ‘जोश’ जैसी फिल्मों में कई सीन गोवा के हैं। मूवीज की शूटिंग के दौरान मेकर्स जरूर प्रयास करते हैं कि कोई सीन गोवा का जरूर हो। हालांकि, इसके लिए उन्हें तमाम प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है। अब गोवा में शूटिंग को लेकर राज्य सरकार ने प्रक्रिया को थोड़ा आसान करते हुए इसे ऑनलाइन बना दिया है। आइए जानते हैं पूरी खबर।

शूटिंग के लिए ऑनलाइन होगा आवेदन
गोवा के अधिकारियों ने बताया कि अब राज्य सरकार एक ऑनलाइन सुविधा पोर्टल के जरिए फिल्म शूटिंग के लिए सिंगल-विंडो अनुमति प्रणाली शुरू कर रहा है। यह फैसला निर्माताओं के काम को आसान बनाने के लिए लिया जा रहा है। यह पहल गोवा सरकार की नोडल एजेंसी- एंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ गोवा (ईएसजी) द्वारा शुरू की गई है।

कब और कहां शुरू होगा आवेदन?
एंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ गोवा (ESG) के उपाध्यक्ष डेलिलाह लोबो ने पीटीआई को बताया, ‘हमने फिल्म सुविधा पोर्टल पहले ही शुरू कर दिया है। यह एक ऑनलाइन सुविधा है जहां गोवा में फिल्म शूटिंग से संबंधित सभी अनुमतियों के लिए आवेदन किया जा सकता है। गोवा में शूटिंग करने में रुचि रखने वाला कोई भी व्यक्ति इस सिंगल-विंडो प्रणाली का उपयोग कर सकते हैं, जो पारदर्शी होगा।’ उन्होंने आगे कहा, ‘1 सितंबर से इसे ऑनलाइन कर दिया जाएगा। जो कोई भी इस पोर्टल के बारे में अधिक जानना चाहता है, वह हमारी वेबसाइट www.esg.co.in पर जा सकता है।’

 

फिल्मों की शूटिंग बढ़ने की संभावना
बोरकर, जिनकी टीम ने ‘दिल चाहता है’, ‘हनीमून ट्रैवल्स’, ‘फाइंडिंग फैनी’ और कई साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्मों पर काम किया है। उनका मानना है कि सिंगल-विंडो क्लीयरेंस से गोवा में और भी ज्यादा प्रोजेक्ट्स आ सकते हैं।

PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई