Varanasi News: सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता के घर के पास पुलिस तैनात, तीसरे आरोपी को जेल; जानें मामला

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

वाराणसी पुलिस इस मामले को लेकर बेहद गंभीर है। पीड़िता के घर पर एहतियात के ताैर पर पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया। इसके साथ ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

Gang Rape With Ninth Class Student - Amar Ujala Hindi News Live - दोस्त ने  साथियों संग कक्षा 9 की छात्रा से किया गैंग रेप

Varanasi News: सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता की सुरक्षा में घर के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है। दो हेड कांस्टेबल व एक महिला कांस्टेबल की ड्यूटी लगाई गई है। किशोरी अपनी बच्ची के साथ चौबेपुर क्षेत्र की एक गांव में अपने मामा के घर रह रही है। वहीं, बुधवार को तीसरे आरोपी को जेल भेज दिया गया।

पीड़िता के गांव पहुंचते ही प्रभारी निरीक्षक अजित कुमार वर्मा ने दो हेड कांस्टेबल व एक महिला पुलिस कर्मी की ड्यूटी लगाई है। एडीसीपी वरुणा जोन नीतू कात्यान ने बुधवार को एसीपी सारनाथ विजय प्रताप के साथ पीड़िता से मुलाकात की। इस दौरान डायल-112, 108 नंबर एम्बुलेंस आदि सर्विस के लिए परिजनों ने फोन कर सहयोग मांगा था। सहयोग न करने की जांच में पीड़िता व उसके मामी व मौसी से बात की।

पुलिस ने की कार्रवाई

एसीपी सारनाथ विजय प्रताप सिंह ने बताया कि इस प्रकरण में जिसने भी लापरवाही की है। उसकी जांच की जा रही ही। तीन आरोपियों को गिरफ्तार जा चुका है। अन्य चार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर दबिश दी जा रही है। प्रभारी निरीक्षक अजित कुमार वर्मा ने बताया कि अपराध की गंभीरता को देखते हुए पीड़िता की सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। वहीं, तीसरे आरोपी को जेल भेज दिया गया।

पीड़िता के मामा ने बताया कि मदद के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई नहीं आया था। जब घर से ऑटो से हम लोग पं दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल जा रहे थे तो डुबकियां बाजार में दर्द तेज हो गया तो ऑटो चालक ने पेट्रोल पंप के पास एक छोटे अस्पताल में ले जाकर दिखाया और वहीं डिलिवरी हुई। उसके बाद डायल 108 पर सूचना दी जब कोई नहीं आया तो अपने साधन से पं दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल पहुंचा। डुबकियां में कोई खास अस्पताल न होने के कारण शहर जाना पड़ा।

सबसे ज्यादा पड़ गई