तराना पुलिस ने 11 अगस्त 2025 को दुबली फंटा के पास हुई लूट की वारदात का पर्दाफाश कर दिया है। इस घटना में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। वहीं, दो अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

घटना उस समय हुई थी जब महेश उर्फ़ लक्की मकौडिया अपने साथियों के साथ एक ढाबे पर खाना खाने पहुँचे थे। इसी दौरान विवाद बढ़ा और बदमाशों ने उनकी गाड़ी रोककर गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। इसके बाद उनसे ₹30,000 नकद, मोबाइल फोन, पर्स और गाड़ी की चाबी लूट ली गई। पीड़ित ने तराना थाने में अपराध क्रमांक 449/25 दर्ज कराया था।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए विशाल पिता कमल किशोर घावरी, दीपक उर्फ छोटू पिता दुलाराम नायक, राहुल पिता गोविंद मोंगिया और गोपाल पिता हरिनारायण मोंगिया को पकड़ा। पूछताछ में चारों ने लूट की वारदात स्वीकार की। पुलिस अब उनसे लूटा गया सामान बरामद करने का प्रयास कर रही है।
इस मामले के दो अन्य आरोपी – रोहित पिता सुरेश खरे और सुमित पिता महेश चौहान – अब भी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, एएसपी मयुर खण्डेलवाल और एसडीओपी भविष्य भास्कर के मार्गदर्शन में की गई। आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी रामनारायणसिंह भदौरिया और उनकी टीम के सदस्य – उनि हरिराम अंगोरिया, प्रआर मुकेश झाला, आर अमरदीप सिंह, आर अर्चित, आर दीपक और आर आनंद – की विशेष भूमिका रही।