महिला रेजिडेंट डॉक्टर द्वारा आत्महत्या की कोशिश के मामले में नया मोड़ आ गया है। पीड़िता ने बीएसएफ के असिस्टेंट कमांडर पर शादी का झांसा देकर संबंध बनाने, मानसिक प्रताड़ना और धमकाने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।

अजमेर में एक महिला रेजिडेंट डॉक्टर द्वारा आत्महत्या की कोशिश के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। डॉक्टर ने जम्मू-कश्मीर में तैनात सीमा सुरक्षा बल के असिस्टेंट कमांडर पंकज मीणा पर आत्महत्या के लिए उकसाने, मानसिक प्रताड़ना देने और धमकाने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने अजमेर के सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज करवाया, जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जांच अधिकारी सुवालाल ने बताया कि पीड़िता और आरोपी की मुलाकात वर्ष 2020 में हुई थी। आरोपी झुंझुनू जिले के पिलानी कस्बे का रहने वाला है और वर्तमान में बीएसएफ में अधिकारी के पद पर जम्मू-कश्मीर में कार्यरत है। महिला डॉक्टर का आरोप है कि पंकज मीणा ने उसे प्रेमजाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर नजदीकियां बढ़ाईं। बाद में जब डॉक्टर को यह जानकारी मिली कि वह पहले से शादीशुदा है, तो उसने उससे दूरी बना ली और बातचीत बंद कर दी।
डॉक्टर ने अपनी शिकायत में बताया कि पंकज पिछले एक साल से उसे लगातार अलग-अलग मोबाइल नंबरों से कॉल कर रहा था और धमकियां दे रहा था। 31 जुलाई को आरोपी ने उसकी निजी फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी, जिससे वह मानसिक रूप से पूरी तरह टूट गई। अवसाद में आकर डॉक्टर ने 6 अगस्त को जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की।
घटना के दिन आसपास के लोगों ने डॉक्टर को अचेत अवस्था में अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया। डॉक्टर की हालत गंभीर थी लेकिन समय पर इलाज मिलने से उसकी जान बच गई। बाद में बेहतर इलाज के लिए उसे जयपुर और फिर दिल्ली के एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित किया गया। फिलहाल डॉक्टर की स्थिति स्थिर है और वह स्वस्थ है।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि पंकज मीणा पहले से शादीशुदा है और उसकी अपनी पत्नी से अनबन चल रही है। डॉक्टर से उसकी मुलाकात बीकानेर में हुई थी, जहां उसने खुद को अविवाहित बताया और शादी का वादा कर उसके साथ संबंध बनाए। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। आरोपी की कॉल डिटेल्स, मोबाइल रिकॉर्ड्स और अन्य इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों की भी पड़ताल की जा रही है।